कानपुर: मंदिर की जगह बिरयानी की दुकान, प्राचीन मंदिरों की खोजबीन के लिए निकलीं मेयर, दिखा चौकाने वाला नजारा

चमनगंज में प्राचीन मंदिरों की खोजबीन के लिए निकलीं मेयर प्रमिला पांडेय के वहां सामने चौकाने वाला नजारा दिखा। देखरेख के अभाव में जीर्णशीर्ण हो चुके मंदिरों के अवशेष मिले। लोगों ने उन पर कब्जा कर रखा था। एक मंदिर की जगह पर बिरयानी बिकती मिली। इस पर सहायक पुलिस आयुक्त निशांत शर्मा को बुलाकर मंदिर को कब्जा मुक्त कराने और बिरयानी की दुकान हटाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही एक अन्य मंदिर में कब्जे की नीयत से कूड़ा भरकर ताला लगा दिया गया था। 

महापौर ने बताया कि उन्होंने स्थानीय लोगों से ताला खोलने की बात कही तो किसी ने उनका सहयोग नहीं किया। इस पर उन्होंने खुद ही ताला तोड़ दिया और एसीपी को कब्जे हटवाने के निर्देश दिए। उसके आसपास साफ सफाई कराई। 

महापौर ने बताया कि बाबा स्वीट हाउस के पास एक मंदिर जीर्णशीर्ष हालत में मिला है। उसकी जमीन को कब्जा कर बिरयानी बेची जा रही थी। यहां बड़ी संख्या में मंदिरों की जमीन पर कब्जे हैं। इन्हें कब्जा मुक्त करवाकर रंगाई-पुताई कराई जाएगी। क्षेत्र के सभी मंदिरों का सर्वे कराया जाएगा, ताकि उनकी स्थिति पता चल सके।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com