कर्नाटक फ्लोर टेस्ट LIVE: बीजेपी नेताओं को स्वीकार करने में क्या दिक्कत है कि उन्हें सीएम की गद्दी नहीं चाहिए

 Karanataka crisis :  कर्नाटक का नाटक पिछले दो हफ्ते से जारी है। पिछले हफ्ते गुरुवार को विधानसभा में विश्वासमत पर चर्चा हुई थी। लेकिन कुमारस्वामी ने उस दिन शक्ति परीक्षण से इनकार कर दिया था और सदन की कार्यवाही शुक्रवार को शुरू हुई। इन सबके बीच राज्यपाल वजुभाई वाला ने सीएम कुमारस्वामी का खत लिखकर 1.30 बजे और शाम 6 बजे विश्वासमत हासिल करने के लिए कहा था। लेकिन सत्ता पक्ष ने कहा कि जब सदन की कार्यवाही चल रही हो तो राज्यपाल इस तरह का न ही आदेश और न ही आग्रह कर सकते हैं। इसके बाद सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।

राजनीतिक रस्साकसी के बीच सीएम एच डी कुमारस्वामी ने कहा कि सोमवार को बहस जितनी भी देर चले मतदान कराया जाएगा। इसका अर्थ ये है कि कर्नाटक के नाटक पर आज पूर्णविराम लग सकता है। कर्नाटक के सीएम एच डी कुमारस्वामी ने एक बार फिर बागी विधायकों से सदन की कार्यवाही में शामिल होने की अपील की है।

कर्नाटक संकट:

  • कांग्रेस के डी के शिवकुमार का कहना है कि आखिरकार बीजेपी क्यों नहीं स्वीकार कर रही है उसे गद्दी चाहिए। वो इस तथ्य को भी क्यों नहीं स्वीकार कर रहे हैं कि वो ऑपरेशन लोटस के पीछे हैं। उन्हें इस सच्चाई को स्वीकार करना चाहिए कि वो बागी विधायकों के संपर्क में हैं।
  •   कर्नाटक विधानसभा स्पीकर के आर रमेश कुमार ने कहा कि वो सोमवार को ही फैसला सुनाएंगे। फैसला लेने में इसलिए देरी हो रही थी क्योंकि वो सुप्रीम कोर्ट के आदेश को समझ रहे थे। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज के भाषण में आप लोग इस बात का ध्यान रखें कि विधानसभा की मर्यादा कायम रहे। इस समय सदन की कार्यवाही को बाधित करने के लिए तमाम कुचक्र इस्तेमाल हो रहा है। इससे विधानसभा, स्पीकर और विधायकों की मर्यादा तार तार हो रही है
  • कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी का कहना है कि सदन की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी में फ्लोर टेस्ट के लिए बुधवार का दिन तय किया गया है।
  • कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर के आर रमेश कुमार को समन भेजकर 23 जुलाई को मौजूद रहने के लिए समन भेजा है। वहीं निर्दलीय विधायकों की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगा।  निर्दलीय विधायकों ने सोमवार को ही फ्लोर टेस्ट कराने की अर्जी दी थी।  कर्नाटक विधानसभा में विश्वासमत पर चर्चा के लिए बीजेपी विधायक रामादा होटल से रवाना हो चुके हैं। विधायकों का कहना है कि 18 जुलाई को ही ये साफ हो चुका है कि सदन में कुमारस्वामी सरकार को विश्वासमत हासिल नहीं है
  • कांग्रेस के संकटमोचक डी के शिवकुमार का कहना है कि जेडीएस त्याग करने को तैयार है। जेडीएस का कहना है कि अगर कांग्रेस से कोई भी शख्स सीएम बनता है तो उन्हें आपत्ति नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस-जेडीएस के बागी विधायकों से अपने पुराने रुख को छोड़ने को कहा है।
  • बीएसपी मुखिया मायावती का कहना है कि उनकी पार्टी का विधायक कुमारस्वामी सरकार को समर्थन देगा। लेकिन उनके विधायक महेश के बारे में पता नहीं है कि वो कहां है। बता दें कि कांग्रेस और जेडीएस के बागी विधायक मुंबई में रुके हुए हैं और उन लोगों ने सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने से साफ इंकार कर दिया है।
  • इससे पहले कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा ने कहा था कि सोमवार का दिन येदियुरप्पा सरकार के लिए आखिरी दिन साबित होगा। उन्होंने कहा कि संख्या बल के हिसाब से साफ है कि राज्य में ऐसी सरकार काम कर रही है जिसे न तो सदन और न ही जनता का विश्वास हासिल है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com