महराजगंज जिले के चौक क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र के पास आज अपराह्न पोल पर चढ़कर विद्युत कनेक्शन जोड़ रहे प्राइवेट लाइनमैन रिंक विश्वकर्मा 24 वर्ष अचानक लाइट आने से गंभीर रूप से झुलस गया। गंभीर रूप से झुलसे रिंकू को स्थानीय लोगों द्वारा जिला अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। गोरखपुर ले जाते समय परतावल के पास लाइनमैन की मौत हो गई।
लाइनमैन रिंकू की मौत की सूचना मिलते ही लोगों ने चौक-टीकर मार्ग जाम कर विरोध- प्रदर्शन शुरू कर दिया।
जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब लोगों को हटाने का प्रयास किया तो स्थिति बिगड़ गई। पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करते ही भीड़ की तरफ से पथराव शुरू हो गया। आक्रोशित लोगों ने महराजगंज से टीकर की तरफ जा रही रोडवेज की एक बस व पुलिस की तीन मोटरसाइकिलों को भी फूंक दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व प्रशासन के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। आक्रोशित लोगों का कहना है कि उपकेंद्र पर सूचना देने के बाद भी वहां से लाइट चालू कर दी गई, जिससे लाइनमैन रिंकू की मौत हो गई। अभी भी ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। पुलिस द्वारा स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है।