सुनाम । पहले पति ने आत्महत्या कर ली। फिर पारिवारिक फैसला हुआ कि छोटे भाई के साथ लड़की की शादी कर दी जाए। फैसले पर सभी राजी हो गए। लड़की वालों ने कहा, शादी की रस्में सामान्य की जाएंगी, लेकिन लड़के वाले नहीं माने। कहा, रस्में तो पूरी ही होंगी। फिर शादी की तारीख तय हुई 25 फरवरी।
25 लोगों के साथ बारात पहुंची, लेकिन कम दहेज देखकर नाखुश लड़के वाले न केवल शादी बीच में छोड़कर चले गए, बल्कि गुस्साए परिवार ने दुल्हन के साथ मारपीट भी की। मारपीट से घायल दुल्हन को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक लड़की के सदमे में होने की वजह से उसके बयान दर्ज नहीं हो पाए हैं।
सुनाम के गांव जगतपुरा निवासी लड़की के पिता भोला सिह व माता सरबजीत कौर ने बताया कि विवाह की रस्में निभाते वक्त जब दूल्हे व उसके परिजनों ने कम दहेज देखा तो इस कदर भड़क उठे कि दुल्हन को पीट डाला और बगैर शादी किए ही बारात समेत लौट गए।
जांच अधिकारी एएसआई मेजर सिह ने बताया कि दूल्हे लवप्रीत सिह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।