कनिका कपूर की तीसरी जाँच भी कोरोना संक्रमित,बढ़ी बेचैनी

बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर कनिका कपूर  के कोरोना वायरस की तीसरे चरण की जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव आया । उनकी हालात स्थिर बनी हुई है। आज यह खबर आते  ही पार्टी में आए हुए लोगो में  हड़कंप मच गया है। दूसरी तरफ राहत की बात यह है कि पार्टी में आए हुए लोगो में संक्रमण रिपोर्ट निगेटिव आए है।

इसके साथ ही सिंगर कनिका कपूर को लेकर कई तरह की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है। वहीं ऐसा होना तो लाजमी ही था क्योंकि लंदन से आने के बाद कनिका कपूर ने देश के कई जाने माने लोगों के साथ पार्टी की थी। इसके साथ ही इस लिस्ट में देश के कई नेता अभिनेता और जाने माने नाम मौजूद हुए थे जिनकी संख्याी लगभग 162 बताई जा रही है।

इसके साथ ही इस बीच कनिका कपूर के मेहमानों के बारे में हमें एक चौंकाने वाली खबर पता चली है। वहीं ताजा मिल रही जानकारी की माने तो कनिका कपूर के साथ पार्टी कर चुके 162 लोगों में 120-130 लोगों के सैम्पल टेस्ट के लिए इकट्ठा किए गए थे। वहीं इनमें से 63 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके साथ ही जी हां, सही सुना आपने…। एक मिडिया रिपोर्टर  की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि, 63 लोगों के सैम्पल में कोरोना वायरस नहीं पाया गया है। आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि, कनिका कपूर के संपर्क में आए 162 लोगों में से 32 तो केवल कानपुर के ही हैं।

 आपकी जानकारी के लिए बता दें की कनिका कपूर इन लोगों से मुलाकात करने कानपुर पहुंची थीं। इसके साथ ही कनिका कपूर की इन हरकतों की वजह से ही उन पर एफआईआर तक करवा दी गई है। वहीं लोगों का गुस्सा भी कनिका कपूर पर जमकर निकल रहा है। ऐसा कहा  जा रहा है कि, कनिका कपूर उसी होटल में ठहरी हुई थीं जहां पर साउथ अफ्रीका की टीम के रुकने के इंतजाम किए गए थे। वैसे अब तक बीसीसीआई ने इस बात की पुष्टि नहीं की है परन्तु टेस्ट की रिपोर्ट्स को देखकर जरुर लोगों की जान में जान आई होगी।

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं एयरपोर्ट से छिपकर क्यों निकलूंगी और कैसे निकलूंगी। ये बात क्यों और किसने फैलाई है मुझे नहीं पता है। एयरपोर्ट पर मेरा मेडिकल चेकअप हुआ था और मैंने फॉर्म भी भरा था। जब मैं भारत लौटी थी तो मेरी तबीयत बिल्कुल ठीक थी लेकिन पिछले तीन दिनों से मेरी तबीयत खराब हुई है। मैंने खुद ही सीएमओ को फोन करके अपनी बीमारी के बारे में बताया था। उन्होंने मुझे कहा था कि आप घर में आराम करें और उन्हें मेरा टेस्ट करने में दो दिन का समय लगा। दो दिन बाद जब मेरा टेस्ट हुआ तो वो पॉजीटिव आया।

कनिका ने बताया कि मैं नौ मार्च को लंदन से अपने बच्चों से मिलने के बाद दिल्ली आई थी और लखनऊ में अपने माता-पिता के यहां ठहरी थीं। उन्होंने बताया कि मेरे माता-पिता ने कहा था कि समय ठीक नहीं है इसलिए घर लौट आओ। नौ तारीख को हालात इतने खबर नहीं थे किसी ने मुझे 14 दिन अलग रखने को नहीं कहा था। उन्होंने कहा कि मैं मेरे दोस्त के घर एक छोटी पार्टी में गई थी और इसके अलावा में किसी पार्टी में नहीं गई हूं। इस पार्टी में यूपी सरकार के कई अधिकारी और मंत्री शामिल थें। कनिक ने बताया कि मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है कि किसी को नहीं फैले, मेरे परिवार में लोग दस्ताने पहनकर घर में रहते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com