कई बैंकों पर जमकर हंगामा

जनपद में बैंक से रुपये मिलने के हालात पूरी तरह से सामान्य नहीं हो सके हैं। हालांकि शहर क्षेत्र में हालात सामान्य हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी कैश की किल्लत बनी हुई है। इसके कारण ग्रामीणों का बैंक शाखाओं पर हंगामा जारी है। बुधवार को मेंहनगर और अहरौला के बस्ती भुजबल शाखा पर लोगों ने हंगामा किया।many-banks_1484160517
 
मेहनगर संवाददाता के अनुसार, कस्बे के स्टेट बैंक की शाखा पर सुबह से ही लोग लाइन लगाकर खड़े थे। निर्धारित समय 10 बजे बैंक खुला लेकिन जैसे ही बैंक कर्मचारियों ने बताया कि कैश नहीं है इसलिए पैसे का वितरण नहीं होगा। लाइन लगाकर खड़े लोग आक्रोशित हो गए। लोगों ने बैंक के शटर को गिराकर बाहर से ताला जड़ दिया और प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।

ग्रामीणों ने शाखा प्रबंधक रामपलट राम सहित बैंक के कर्मचारियों पर बदसलूकी करने का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग करने के साथ ही मेंहनगर-बिंद्राबाजार मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। लोगों के चक्काजाम की सूचना मिलते ही एसओ मेंहनगर सारनाथ सिंह मौके पर पहुंच गए। घंटों मशक्कत के बाद उन्होंने शाखा प्रबंधक को हटाने की सूचना उच्चाधिकारियों को देकर लोगों को सड़क से हटाया और बैंक का ताला खुलवाया।

वहीं शाखा प्रबंधक रामपलट का कहना है कि विगत कई दिनों से कम पैसा मिलने के कारण बांटने में परेशानी हो रही है। इस मौक पर सुभावती, प्रमिला, सोखिया, घरभरन, संदीप, मिलन, राम समुझ, सुभग्गा आदि उपस्थित थे। अहरौला संवाददाता के अनुसार, बुधवार को यूबीआई शाखा बस्ती भुजबल पर लोग सुबह से लाइन लगाकर खड़े थे लेकिन बैंक खुलने के बाद पैसा न होने की वजह से किसी को भी पैसा नहीं बांटा गया।

इसी बीच, खाते से पैसा ट्रांसफर करने से मना करने पर रमेश यादव और बैंक कर्मचारियों के बीच कहासुनी होने लगी। बाहर खड़े लोग भी आक्रोशित हो गए और लाइन में लगी महिलाओं के साथ ही अन्य लोगों ने शाखा पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। बैंक के बाहर लाइन में लोगों ने बैंक कर्मचारियों पर सक्षम लोगों को पैसे देने का आरोप लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर मामले को शांत कराया। बाद में पैसे को एटीएम में डाला गया और पूरे दिन बैंक शाखा को बंद रखा गया।

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com