अभी तक आपने दिल्ली की सड़कों पर ही बसों के रेस लगाने की घटनाएं सुनी थीं, लेकिन शनिवार को आईजीआई एयरपोर्ट के अंदर भी ऐसा मामला सामने आया। यात्रियों से भरी एयरलाइंस की दो बसें आपस में रेस लगा रही थीं। इस जल्दबाजी में दोनों टकरा गईं। इससे कई यात्री घायल हो गए। मामले में पुलिस को कॉल की गई। आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना शनिवार शाम करीब 4 बजे टर्मिनल-2 पर हुई। दो एयरलाइंस की बसें उदयपुर और एक अन्य शहर से आए हवाई जहाज से लोगों को बसों में टी-2 तक ला रही थीं। बताया जाता है कि इसी दौरान दोनों एयरलाइंस की बसों ने आपस में रेस लगानी शुरू कर दी। पैसेंजरों ने ऐसा करने से मना भी किया। एक जगह जाकर बसें आपस में टकरा गई। इसमें दोनों बसों के कई यात्री घायल हो गए। हालांकि, यात्री गंभीर रूप से घायल नहीं हुए हैं, लेकिन दो के आंख और चेहरे पर अधिक चोटें आई हैं।
मामले में सूत्रों का कहना है कि शुरुआत में तो पुलिस को भी जानकारी देने से परहेज किया जा रहा था, लेकिन कुछ यात्रियों द्वारा ही पुलिस को जानकारी देने का दबाव देने पर यह बात पुलिस तक पहुंची। शक है कि दो अलग-अलग एयरलाइंस की बसों के ड्राइवरों ने कोई नशा आदि तो नहीं कर रखा था। इनकी मेडिकल जांच कराने की बात भी की जा रही है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक मामले की जांच कर रही आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। बताया जाता है कि कुछ यात्रियों ने दोनों बसों को चला रहे ड्राइवर के कमर्शल लाइसेंस की जांच करने की बात भी कही। ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या इनके लाइसेंस वैध भी हैं या नहीं। या फिर कहीं इन बसों को कोई हेल्पर आदि तो नहीं चला रहा था। क्योंकि जिस तरह से यह बसें चला रहे थे। उससे ऐसा लग नहीं रहा था कि यह एयरपोर्ट के अंदर बसें चलाने वाले ड्राइवर हैं। क्योंकि एयरपोर्ट के अंदर एयर साइड में पार्किंग-बे के अलावा रनवे से थोड़ा पहले हवाईजहाज भी खड़े रहते हैं। मामले की हर ऐंगल से जांच की जा रही है।