लखनऊ, CoronaVirus Lockdown in UP : दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने वाले तब्लीगी जमात की खोज और उनके संपर्क में आए लोगों की तलाश युद्धा स्तर पर हो रही है। उत्तर प्रदेश में तबलीगी जमात से जुड़े 47 पॉजिटिव केस मिलने का बाद योगी सरकार एक्शन में आ गई है। जिन इलाकों में जमात से जुड़े लोग मिल रहे हैं उन्हें सील कर दिया गया है। लखनऊ के सदर इलाके को सील करने के साथ प्रतापगढ़ में तो आंशिक रूप से कर्फ्यू लगा दिया गया है।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अब तक 1203 लोगों की पहचान की गई है, जो दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस सभी को कोरंटाइन में रखा गया है। साथ ही जिस व्यक्ति में कोरोना का कोई लक्षण नजर आ रहा या उस पर शक हो रहा उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा रहा है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तबलीगी जमात के 12 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है। लखनऊ पुलिस ने सदर बाजार इलाके को पूरी तरह सील कर दिया है। यहां सभी के आने-जाने, बाहर निकलने पर पूर्ण प्रतिबंध लग गया है। पुलिस लगातार इलाके में लाउड हेलर्स से एनाउंसमेंट कर रही है। बता दें तबलीगी जमात के 12 लोग इसी इलाके में मिले हैं। ये सहारनपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जिन्हें अब बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आजमगढ़ में भी निजामुद्दीन मरकज में शामिल होकर लौटे तीन लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। रिपोर्ट सार्वजनिक होते ही हड़कंप मच गया। तेलंगाना व गाजियाबाद के निवासी हैं। सात लोग दिल्ली से 21 मार्च को लौटने के बाद मुबारकपुर के नई सिकठी स्थित मदरसा में छिपे थे। इन्हें दो दिन पूर्व पकड़ा गया था। इन्हें छिपाने के आरोप में मदरसा के प्रबंधक हफीजुल्लाह एवं मदरसा के केयरटेकर जियाउल कमर के खिलाफ केस दर्ज किया था। इनमें से तीन की कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आई है। तीनों को मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है और इलाके को सील कर सेनेटाइज किया जा रहा है।