एक ही नाम के थे दो कैदी, कोर्ट से एक को मिली जमानत, जेल प्रबंधन ने दूसरे को छोड़ा

सीवान। बिहार की सीवान जेल में एक अजीबोगरीब घटनाक्रम सामने आया है। यहां जेल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। यहां लापरवाही का आलम ये है कि कोर्ट ने जिस कैदी को जमानत दी थी, जेल प्रबंधन ने उस कैदी के हम नाम वाले दूसरे कैदी को जमानत के आधार पर छोड़ दिया। मामला सामने आने के बाद जेल में हड़कंप मच गया और अब इसे लिपिकीय गलती बताया जा रहा है। वहीं घटना उजागर होने के बाद अब जेल प्रशासन छोड़े गए कैदी को पकड़ने की कवायद में जुट गया है।

सामने आ रही जानकारी के मुताबिक बिहार की सीवान जेल में गुल मोहम्मद नाम के दो कैदी बंद थे। कोर्ट ने इनमें से एक कैदी की जमानत मंजूर कर ली थी। रिलीज ऑर्डर जारी होने के बाद जेल प्रबंधन ने गुल मोहम्मद नाम के दूसरे कैदी को जमानत पर रिहा कर दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिस कैदी को जमानत पर रिहा कर दिया गया वो डकैती कांड में गिरफ्तार हुआ पेशेवर अपराधी है। जेल से बाहर आने के बाद से ही वह फरार है। वहीं कोर्ट ने जिस गुल मोहम्मद की जमानत मंजूर की थी वह सहसरांव गांव का रहने वाला है। जब सहसरांव के गुल मोहम्मद ने अपनी रिहाई की सूचना जेल अधिकारियों के सामने रखी तब मामले का खुलासा हुआ।

वहीं इस घटना के बाद जेल में बंद गुल मोहम्मद के वकील एमए खान ने कहा “ये लिपीकीय गलती है। ये कोई इरादतन की गई गलती नहीं है। हम इसे ‘स्लिप ऑफ पेन’ कह सकते हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com