उपद्रव की डीएम ने भेजी रिपोर्ट

जिला कारागार में बीते दिनों कैदी और बंदीरक्षक आमने-सामने हो गए थे। इस दौरान हुई मारपीट, तोड़फोड़, हवाई फायरिंग की घटना के बाद जेल पहुंचे जिलाधिकारी संजय खत्री ने पूरे मामले की रिपोर्ट शासन को भेज दी है। जिला जेल की रिपोर्ट शासन को जाने के बाद से अधिकारियों और बंदीरक्षकों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। सभी चिंतित और परेशान हैं।images (20)
 
जिलाधिकारी घटना के एक दिन पहले ही जिला जेल का औचक निरीक्षण करने गए थे। जेल की पूरी बारीकी के साथ जांच-पड़ताल की थी। उस दिन एक-एक बैरकों के कैदियों से पूछताछ हुई थी। दूसरे दिन जेल में कैदी आपा खो बैठे और जमकर उपद्रव हुआ। जिसमें कैदियों द्वारा एक बंदीरक्षक को बंधक बना लिया गया। इसके बाद कैदियों ने उसे मारने-पीटने, सीसी कैमरा तोड़ने, कागजात फूंकने तक का काम किया।

ऐसा जेल में एक साथ 36 मोबाइल सहित अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए जाने से हुआ था। पहले से भी कैदियों में जेल प्रशासन के खिलाफ नाराजगी थी। कैदियों का आरोप था कि उन्हें बेहतर भोजन नहीं दिया जाता है। बिना कारण  उन्हें प्रताड़ित किया जाता है। ठंड में सोने के लिए कंबल तथा इलाज की व्यवस्था तक नहीं की जाती है।

इस सारी समस्याओं तथा उपद्रव के लिए प्रथमदृष्टया दोषी मिले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए डीएम द्वारा  शासन को रिपोर्ट  भेजी गई है। इससे जेल प्रशासन में बेचैनी बढ़ गई है। बीते 21 जनवरी की सुबह गुस्साए कैदियों ने जिला कारागार के एक जेल कर्मी को बंधक बना लिया और स्टोर रूम में रखे सरकारी कागजातों में आग लगा दी थी। इतना ही नहीं इससे पूर्व सीसी टीवी कैमरे को भी तोड़ दिया था।

 इस बीच बंधक जेल कर्मी को छुड़ाने तथा उपद्रव रोकने के लिए जेल प्रशासन को पगली घंटी बजाने के साथ ही 40 राउंड से अधिक हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी थी। कैदी भी जेल कर्मियों पर जमकर पथराव किए थे। डीएम और एसपी के पहुंचने के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ था।

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com