उत्तराखंड में चार माह में लग जाएगा सबको टीका,पढ़िए क्या है सरकार का प्लान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए राज्य में टीकाकरण बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि जो लोग टीकाकरण के दायरे में आते हैं उनका टीकाकरण अगले तीन से चार महीनों में पूरा कर लिया जाएगा। कहा कि अधिकारियों को इसके निर्देश दिए गए हैं।  धामी ने कहा कि उत्तराखंड 2027 तक पर्यटन के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनेगा। उन्होंने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार इस दिशा में मिलकर काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड को 2027 तक पर्यटन के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाया जाएगा। पर्यटन एवं ऊर्जा की दिशा में सरकार द्वारा विशेष प्रयास किये जाएंगे।  उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़क एवं रेल परियोजनाओं के कार्यों में और तेजी लाई जाएगी।  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन से राज्य में विभिन्न निर्माण कार्य तेजी से हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी कार्यों का राज्य के पर्यटन पर बहुत सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि राज्य के छह हजार गांव जल्द ही इंटरनेट कनेक्टिविटी से जोड़े जाएंगे। दिल्ली में केंद्रीय रेलवे एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री से इस संबंध में बातचीत हुई है। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश – कर्णप्रयाग रेल लाइन के कार्यों एवं टनकपुर बागेश्वर ब्रॉडगेज रेलवे लाइन के सर्वे में तेजी लाने का भी निर्णय लिया गया है।
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com