इस अनोखे अंदाज में वापसी की तैयारी कर रही हैं शारापोवा

डोपिंग के डंक में फंसी रूसी टेनिस सुंदरी मारिया शारापोवा अनोखे अंदाज में टेनिस कोर्ट पर वापसी की तैयारी कर रही हैं। शारापोवा पर डोपिंग के मामले में दोषी पाये जाने पर लगाया गया 15 माह का प्रतिबंध अब समाप्त होने वाला है। रूसी एथलीट ने बताया कि इस प्रतिबंध के दौरान उन्होंने क्या – क्या किया।so-is-this-the-return-of-the-unique-styling-sharapova-preepering_1486051070
शारापोवा पर लगा बैन मौजूदा वर्ष के अप्रैल माह में खत्म हो रहा है। शारापोवा से एक चैरिटी शो में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात का मलाल नहीं रहा बल्कि उन्होंने इस समय का पूरीतरह से इस्तेमाल किया है और इससे सबक लिया है। एथलीट शारापोवा ने इस बैन के दौरान हार्वर्ड में पढ़ाई की और किताब लिखी। 

खुद को फिट रखने के लिए बॉसिंग की

विश्व की नंबर एक खिलाड़ी रह चुकी शारापोवा ने कहा कि उन्होंने समय का बखूबी इस्तेमाल किया है। बैन के दौरान सबसे मजेदार बात यह है कि उन्होंने खुद को फिट रखने के लिए बॉसिंग की। बॉसिंग सीखने के दौरान उन्हें बॉसिंग किट में लोगों के काल्पनिक चेहरों पर  पंच मारने में काफी मजा आया। 

डोपिंग की रिपोर्ट में दोषी पाई गयी थी

गौरतलब है कि मारिया शारापोवा डोपिंग में दोषी पाई गयी थी। इस मामले में रूसी एथलीट पर शुरूआत में 2 साल का बैन लगाया गया था। हालांकि  बाद में जिसे घटाकर 15 माह कर दिया गया था।

बैन के दौरान क्रोएशिया में छुट्टियां मनाई

 शारापोवा ने कहा कि इस लंबे अंतराल में उन्होंने एक किताब लिखी जो साल के अंत तक प्रकाशित हो जायेगी। इस किताब को अंग्रेजी तथा रूसी दोनों भाषाओं में प्रकाशित होंगी।

हार्वर्ड बिजेनस स्कूल से बिजनेस की पढ़ाई की

शारापोवा ने किताब लिखने के अलावा हार्वर्ड बिजेनस स्कूल से बिजनेस की पढ़ाई भी की जिसका फायदा उन्हें अपने बिजनेस को फैलाने में मिला।  इसके अलावा उन्होंने बैन के दौरान क्रोएशिया में छुट्टियां मनाई और लंदन की सैर की।

शारापोवा पांच बार की ग्रैंड स्लैम विजेता रही हैं

शारापोवा पांच बार की ग्रैंड स्लैम विजेता रही हैं। प्रशंसक उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com