इलाहाबाद में छात्रों का बवाल, छावनी में तब्दील हुआ इलाका

अमरीष मनीष शुक्ला,इलाहाबाद।यूपी के लखीमपुर में साम्प्रदायिक दंगे के आसपास के जिलों में हाई अलर्ट था। लेकिन इसी बीच रात के अंधेरे मे इलाहाबाद में भी बवाल शुरू हो गया। हालांकि यह बवाल साम्प्रदायिक कारणों से नहीं था । बल्कि उपद्रवी छात्रों की करतूत थी। जिससे शहर में भी अशांति फैली रही ।इलाहाबाद में छात्रों का बवाल, छावनी में तब्दील हुआ इलाका

इलाहाबाद में लल्ला चुंगी पर देर रात शुरू हुआ बवाल आधी रात तक चलता रहा। उपद्रवी छात्रों ने पांच घंटे तक उत्पात मचाये रखा। पुलिस को हालात नियंत्रित करने के लिये कई थानों की फोर्स के साथ पीएसी बुलानी पड़ी। इलाके को छावनी में तब्दील करने के बाद हालात काबू में आये। घटना कर्नलगंज थाना क्षेत्र के प्रयाग स्टेशन के बगल हुई।

करनपुर मोहल्ले में अईसक्रीम एवं जूस पार्लर की दुकान पर हॉस्टल के छात्रों से कहासुनी के बाद छात्रों ने जमकर तांडव किया। दुकानदार और उसके सहयोगियों को पीटते हुये दुकान में तोडफोड़ कर दी। आसपास के लोगों के एकत्रित होने पर उपद्रवी भागे। लेकिन कुछ ही देर में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे उपद्रवी छात्रों ने फिर से हंगामा बरपाया और बवाल शुरू हो गया।

एसओ ने भागकर बचाई जान

बवाल की सूचना पर जब कर्नलगंज थाने की फोर्स पहुंची और लड़कों को रोकना चाहा तो पथराव शुरू हो गया। एकाएक पुलिस टीम पर ही छात्र हमलावर हो गये। एसओ अपने हमराहियों के साथ भागे और कंट्रोल रूम को सूचना दी ।

छावनी में तब्दील हुआ इलाका

कंट्रोल रूम से सूचना प्रसारित होने के बाद की थानों की फोर्स व पीएसी मौके पर पहुंची । पूरे इलाके को छावनी में तब्दील करते हुये उपद्रवी युवकों को खदेड़ दिया गया। पुलिस के दौड़ाने पर छात्र हॉस्टल में घुस गये। घटना में कई लोग चोट‍िल हुये हैं।

काॅफी को लेकर हुआ बवाल

शहर के प्रयाग स्टेशन के समीप जितेन्द्र गुप्ता की आइसक्रीम पार्लर एवं जूस कार्नर की दुकान है । रात करीब 9 बजे कुछ लड़के जूस पीने पहुंचे। दुकान पर मौजूद कल्लू ने जूस पिलाया और काॅफी के लिये इंतजार करने को कहा। इससे छात्रों का मूड़ खराब हो गया और बहसबाजी के बीच कल्लू को पीटते हुये दुकान में तोडफोड़ करने लगे।

भीड़ जुटी तो भाग निकले

सूचना पर जीतेन्द्र भी दुकान पहुंचा तो लोगों की भारी भीड़ जुट गई । मोहल्ले के लोगों ने छात्रों को घेरा तो युवक धमकी देते हुये भाग निकले । सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और घटना स्थल पर पड़ताल शुरू कर दी।

फिर सैकड़ों की संख्या में आये छात्र

पुलिस की मौजूदगी में सैकड़ों छात्र फिर से घटना स्थल पर पहुंचे और बवाल करने लगे। गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू हो गई । इंस्पेक्टर कर्नलगंज मनोज तिवारी व उनकी पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया गया तो पुलिस भाग खड़ी हुई और कंट्रोल रूम सूचना भेजी गई । देखते ही देखते बवाल बढने लगा। लगभग पांच घंटे तक शहर का यह इलाका अराजकता की भेंट चढ गया।

घटनास्थल पर कर्नलगंज,जार्जटाउन,शिवकुटी समेत कई थानों की फोर्स,सी ओ कर्नलगंज विजय शंकर तिवारी व एसपी सिटी विपिन टांडा पीएसी के मौके पर पहुंच गये। जब पुलिस ने लाठी लेकर दौड़ाया तो लड़के हास्टल में घुस गये। शांति व्यवस्था के लिये पर फोर्स लगा दी गई है। घटना के बाद से व्यापारियों में आक्रोश है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com