आर्मी कैंटीन में अब नहीं मिलेगा पतंजलि का आंवला जूस

मुंबई : योग गुरू बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद का आंवला जूस कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (CSD) में नहीं मिल सकेगा। दरअसल कैंटीन पर विक्रय से रोक लगाने के बाद इसे सभी आर्मी स्टोर्स से हटा लिया गया है। आंवला जूस के विक्रय पर कैंटीन स्टोर्स विभाग द्वारा रोक लगा दी गई है।Patanjali_amla

दरअसल इस जूस को लेकर यह बात सामने आई है कि सरकारी लैबोरेटरी ने इसका परीक्षण किया था, जहां इसे तयमापदंडों के अनुसार नहीं पाया गया। सीएसडी ने इस तरह के उत्पाद के विक्रय पर रोक लगा दी। सीएसडी ने पत्र जारी कर डिपो को निर्देश दिया और कहा कि उनके द्वारा डेबिट नोट तैयार किए जाऐं जिससे इसे वापस किया जा सके।

गौरतलब है कि पतंजलि आयुर्वेद द्वारा आंवला जूस की सफलता के दम पर अपने अन्य उत्पादों को लोकप्रिय बनाने की पहल की थी। हालांकि अन्य उत्पाद भी बाद में लोगों की पसंद बनने लगे। लैब परीक्षण में असफल होने के बाद सेना के कैंटीन से आंवला जूस को हटा लिया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com