आरबीआई से आई 2700 करोड़ की करेंसी

133302-rbi740नोटबंदी के बाद नकदी के लिए दो-चार हो रहे वाराणसी और आसपास के जिले के लोगों के लिए खुशखबरी है। शुक्रवार को आरबीआई ने एकमुश्त 2700 करोड़ रुपये की नई करेंसी कार्गो प्लेन से भेजी है। रात करीब साढ़े नौ बजे आरबीआई के अधिकारी 100, 500 और 2000 की यह करेंसी कोलकाता से लेकर आए हैं। सोमवार से बैंकों के साथ ही एटीएम भी सुचारू रुप से चलने की उम्मीद है। अमर उजाला ने 16 दिसंबर के अंक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 दिसंबर को वाराणसी आगमन से पहले बड़ी धनराशि मिलने की संभावना जताई थी।
 
आठ नवंबर को 500-1000 के पुराने नोटों का चलन बंद होने के बाद लंबी लाइन में लगने पर भी रुपये न मिलने से लोग निराश लौट रहे थे, वहीं हर दिन बैंक अधिकारियों-कर्मचारियों से उनकी किचकिच भी होती थी। अधिकांश एटीएम भी बंद की स्थिति में थे। शुक्रवार रात वाराणसी आए 2700 करोड़ रुपये को वाराणसी परिक्षेत्र के सभी बैंकों की शाखाओं में वितरित किया जाएगा।

 नई करेंसी को रात में ही पांच ट्रकों से चेस्ट में भिजवा दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक विमान से140 पेटियां आई, जिसे ट्रक में लोड करवाने के बाद सीआईएसएफ जवानों की मौजूदगी में चेस्ट भेजा गया। सिगरा स्थित एक ट्रांसपोर्ट एजेंसी के ट्रक रुपये लेने के लिए रात नौ बजे से ही एयरपोर्ट पहुंच गए थे। 

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com