मुसाफिरखाना (अमेठी)। स्थानीय थानाक्षेत्र से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कादूनाला मोड़ के पास सोमवार को बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित एसयूवी सामने से आ रही कार से टकरा गई। दुर्घटना में दोनों वाहनों पर सवार पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटवाते हुए यातायात बहाल कराया।
लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार सुबह बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुई एसयूवी कादूनाला मोड़ के पास सामने से आ रही कार से टकरा गई। दुर्घटना में कार सवार वीरेंद्र सिंह, विनोद, राजकुमार तो एसयूवी सवारौअमरीश व प्रवीण कुमार वर्मा घायल हो गए।
दुर्घटना के बाद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को देते हुए घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद राजकुमार की हालात नाजुक देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बाद दो थाना क्षेत्र की सीमा के विवाद में घंटों पुलिस नहीं पहुंचने व राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित होने पर लोगों ने मामले की सूचना एसपी डॉ. ख्याति गर्ग को दी।
एसपी के निर्देश पर पहुंचे मुसाफिरखाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार ने दुर्घटनाग्रस्त कार को राजमार्ग से हटाते हुए यातायात बहाल कराया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभी किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।