सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने अपने आवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा कि भाजपा चाहती है कि जनविरोधी नीति पर कोई चर्चा व आंदोलन न हो सके। यही कारण है कि कभी जम्मू कश्मीर में 370 का मामला, कभी छद्म राष्ट्रवाद की बात कर तो कभी नागरिकता की बात कर देश की जनता को गुमराह कर रही है।
श्री यादव ने कहा कि देश में मंहगाई, बेरोजगारी के कारण नौजवान गलत रास्ते पर जा रहा है। इसके कारण अपराध पर नियंत्रण नहीं हो रहा है। वोट की राजनीति के कारण जनता के बीच धर्म व जाति की खाई खोदी जा रही है। आज शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सुबाष चन्द्र बोस की विचारधारा को समाप्त करने का प्रयास हो रहा है। इस देश को गांधी के सत्य व अहिसा के रास्ते पर चलने की आवश्यकता है न कि गोडसे के। उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल देश की एकता, अखंडता व भाईचारा के लिए खतरा है। संविधान के आईने में धर्मनिरपेक्षता व समाजवाद को उसकी आत्मा कही जाती है।