अमेरिका में सिख पर हमला: हमलावर का स्केच जारी, इनाम का भी ऐलान

अमेरिका में भारतीय मूल के सिख पर हुए हमले को अमेरिकी अधिकारियों ने हेट क्राइम माना है. पुलिस ने कहा कि मारे गए सिख व्यक्ति की पहचान दीप राय (3 9) के रूप में हुई है, जिसे आंशिक रूप से नकाबपोश बंदूकधारी ने उसके घर के बाहर वॉशिंगटन में गोली मार दी थी. हमलावर ने साथ ही कहा था- अपने देश वापस जाओ.

sketch_1489144891_749x421
इनाम भी घोषित

हमले के एक हफ्ते के बाद पुलिस ने हमलावर का एक स्केच जारी किया है. व्हाइट कलर का ये शख्स करीब 6 फीट लंबा है और इसकी उम्र 35-40 के बीच है. इसके साथ ही पुलिस ने इस शख्स पर इनाम भी घोषित किया है. सुराग देने वाले को 6 हजार डॉलर यानी करीब 4 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.

FBI कर रही है जांच
एफबीआई इस संभावित घृणा अपराध की जांच कर रहा है. एफबीआई सीएटल के प्रवक्ता एयन डाईट्रीच का भी बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने बताया कि वे साझा जांच के जरिये, केंट पुलिस विभाग की सहायता कर रही है. वे सीएटल क्षेत्र में सभी समुदायों के सहयोगियों के साथ काम करना जारी रखेंगे.

दीय राय का बयान
दीप राय ने पुलिस को बताया था कि वो अपने घर के बाहर गाड़ी में बैठे थे जब एक अनजान शख्स उनके पास आया और बहस करने लगा. वो पीड़ित को अपने देश वापस लौटने के लिए कह रहा था. स्थानीय पुलिस ने हमलावर को पकड़ने के लिए अभियान छेड़ दिया है. हमले के वक्त उसने चेहरा नकाब से ढक रखा था. उसे खोजने के लिए एफबीआई की मदद ली जा रही है.

उफान पर नफरत
अमेरिका में ट्रंप के सत्ता में आने के बाद प्रवासियों के खिलाफ नफरत भरे हमले बढ़े हैं. इससे कैरोलिना में भारतीय मूल के कारोबारी हरनिश पटेल का शव उनके घर के बाहर मिला था. उन्हें किसी ने गोली का निशाना बनाया था. पिछले महीने कंसास में 32 साल के भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचीवोतला को एक रेस्तरां में गोली मार दी गई थी. इस मामले में भी हमलावर ने उन्हें अमेरिका से निकल जाने को कहा था.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com