कोरोना की दूसरी लहर की दहशत के बीच राहत देने वाली खबर यह है कि कोरोना से बचाव के लिए टीके की दोनों डोज लेने वाले 99.79 फीसदी लोग पूरी तरह से स्वस्थ हैं। इन्हें कोरोना नहीं जकड़ सका, जबकि पहली डोज लेने वाले 99.87 प्रतिशत लोगों को कोरोना नहीं हुआ। मंडल के पांचों जिलों में दोनों डोज लेने वाले महज 407 लोग संक्रमित हुए हैं।
कोरोना से बचाव के लिए किए जा रहे टीकाकरण से संक्रमण का खतरा घटा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिले 15 जनवरी से 23 मई 2021 तक के आंकडे़ भी इसकी पुष्टि कर रहे हैं। मुरादाबाद मंडल में 1,91,850 लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए इस अवधि में वैक्सीन की दोनों डोज लीं थीं। उनमें से सिर्फ 407 यानी 0.21 प्रतिशत लोग ही संक्रमित हुए।
दोनों डोज लेने वालों में कुल 99.79 लोग कोरोना के संक्रमण की चपेट से बाहर रहे। इसी तरह 6,67,727 लोगों ने पहली डोज ली थी। उसमें से 873 लोग संक्रमित हुए। यानी पहली डोज लेने वाले 99.87 प्रतिशत लोग पूरी तरह सुरक्षित रहे।
पहली डोज लगवाने वाले लोगों में सिर्फ 0.13 प्रतिशत ही संक्रमित हुए। इन संक्रमितों में भी ज्यादातर केस मुरादाबाद में रिपोर्ट किए गए। आंकड़ों की मानें तो टीकाकरण एक सुरक्षा कवच जरूर है जिसके सहारे कोरोना को मात दी जा सकती है।
यह आंकड़े उन लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित कर रहे हैं जो अब तक किसी वजह से टीकाकरण से परहेज करते रहे हैं। लोगों की गलतफहमी भी दूर हो रही हैं। अतीत में बहुत से लोगों में यह गलतफहमी थी कि टीकाकरण के बाद भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ जाते हैं, लेकिन इन आंकड़ों ने स्पष्ट कर दिया है कि ऐसे केस न्यूनतम हैं। टीकाकरण कराने वाले एकप्रतिशत से भी कम लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि दूसरी लहर में कोरोना का वायरस बहुत ताकतवर हो गया है। अच्छी बात यह है कि अब लोग खुद टीकाकरण के लिए आगे आने लगे हैं। ऑनलाइन अपना पंजीकरण करा रहे हैं। – डॉ. नवीन रस्तोगी, सर्विलांस अधिकारी, मुरादाबाद मंडल
मुरादाबाद मंडल के जपनदों के यह हैं आंकड़े
दोनों डोज लेने वाले संक्रमित की संख्या प्रतिशत
अमरोहा 24045 68 0.28
बिजनौर 60376 92 0.15
संभल 23862 56 0.23
मुरादाबाद 50305 180 0.36
रामपुर 32262 13 0.04
मंडल का योग 1,91,850 407 0.21
(अवधि 15 जनवरी से 23 मई 2021 तक)
एक डोज लेने वाले- संक्रमित की संख्या प्रतिशत
अमरोहा 85,663 109 00.13
बिजनौर- 1,87,208 170 00.09
संभल- 89,076 65 00.07
मुरादाबाद- 2,05,777 508 00.25
रामपुर- 1,00003 21 00.02
मंडल का योग- 6,67,727 873 00.13
(अवधि 15 जनवरी से 23 मई 2021 तक)