अभी सीएम आवास में नहीं रह रहे योगी आदित्यनाथ, प्रवेश से पहले होगी पूजा

लखनऊ: मुख्यमंत्री बनने के बाद आदित्यनाथ योगी अभी मुख्यमंत्री आवास में नही रह रहे, आज पूजा की जाएगी उसके बाद ही वो मुख्यमंत्री आवास में जाएंगे. पूजा करने के लिए पुजारियों की एक टीम गोरखपुर से लखनऊ पहुंच रही है.

yogi-04-580x395मुख्यमंत्री आवास लखनऊ के कालीदास रोड पर है.  मुख्यमंत्री आवास पर नेम प्लेट तो बदल चुकी है. अखिलेश की जगह आदित्यनाथ योगी का नाम लग चुका है, लेकिन योगी अभी इसमें नहीं रह रहे हैं. फिलहाल वीवीआईपी गेस्टहाउस ही लखनऊ में योगी का ठिकाना है. खबर ये है कि मुख्यमंत्री निवास में पहले पूजापाठ होगी उसके बाद मुख्यमंत्री इसमें प्रवेश करेंगे.

गोरखनाथ मंदिर के पुजारी रामानुज त्रिपाठी ने बताया कि आज सोमवार यानी भगवान शंकर का दिन है, इसलिए सीएम आवास पर रुद्राभिषेक होगा.

पूजा पाठ आदित्यनाथ योगी के जीव का अहम हिस्सा है. गोरखपुर के मठ में भी उनके दिन की शुरुआत पूजा पाठ से ही होती थी. गोरखनाथ मंदिर से यूपी की राजधानी लखनऊ का सीएम आवास. योगी आदित्यनाथ का अब ठिकाना बदल चुका है. अब उन पर राज्य की जिम्मेदारी है. पुजारी को उम्मीद है कि अगर शुरुआत पूजा-पाठ से होगी तो कल्याण सबका होगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com