अब भारत-इजराइल दोनों देश मिलकर बनाएंगे सेना के लिए हथियार

नई दिल्ली : भारत और उसकी सुरक्षा की मजबूती को लेकर बड़ी खबर है। खबर है कि पीएम मोदी ने इजराइल की यात्रा से पहले ही एक बड़े रक्षा सौदे को मंजूरी दे दी है।

img_20170224085104
आगामी जून में पहली बार इजराइल दौरे पर जा रहे हैं पीएम मोदी ने रक्षा सौदे पहले ही मंजूरी दे दी है। अब भारत और इजराइल मिलकर मध्यम रेंज की एयर मिसाइल का निर्माण करेंगे। जिसे बाद में इंडियन आर्मी को सौंप दिया जाएगा। ये प्रोजेक्ट करीब 17,000 करोड़ का होगा।
ऐसा पहली बार है जब भारत इजराइल की मदद से इंडियन नेवी और भारतीय सेना के लिए ऐसी मिसाइलों का निर्माण करने जा रहा है।
बुधवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में बुलाई गई सुरक्षा कैबिनेट मीटिंग के दौरान भारत के डीआरडीओ और इजराइल के आईएआई बीच इसे लेकर समझौता हुआ। दूसरी तरफ एक सूत्र ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएम मोदी आगामी जून में इजराइल की यात्रा पर जाने वाले हैं।
इस डील के तहत 40 इकाइयों में 200 मिसाइलों का निर्माण किया जाएगा। इनकी रैंज 50-70 किमी की दूरी तक होगी।
इन मिसाइलों का निर्माण इजराइल के बराक सिस्टम के तहत होगा। ये जानकारी रक्षा से जुड़े से सूत्र ने दी है। इन मिसाइलों का निर्माण भारत में होगा जिनकी 80 फीसदी तकनीक भारत की ही होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com