अध्यक्ष और महामंत्री पर चार प्रत्याशी मैदान में

 सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन के नई कार्यकारिणी के गठन के लिए आगामी चार फरवरी को मतदान होगा। इसके लिए 924 अधिवक्ताओ को मतदाता बनाया गया  है। जो अध्यक्ष, कनिष्ट उपाध्यक्ष, महामंत्री तथा वरिष्ठ कार्यकारिणी के  कुल नौ पदों के लिए चुनाव लड रहे 18 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला  करेगें।800x480_IMAGE61491491
 
एल्डर कमेटी के चेयरमैन इश्तेयाक अहमद ने बताया कि मतदान के समय  सभी मतदाताओं को बार कौंसिल आफ उत्तर प्रेश द्धारा जारी परिचय पत्र अथवा  प्रमाण पत्र साथ आना अनिवार्य है। इसके अभाव में कोई भी अधिवक्ता मतदान  नहीं कर सकेगा।  उन्होंने बताया कि चुनाव संचालन समिति में अनिल राय को  चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। वही चुनाव में सहयोग के लिए अरविंद  श्रीवास्तव, रणविजय मिश्र, इकबाल अहमद, गिरिजाशंकर यादव, राकेश कुमार  वर्मा, सुधीर कुमार मल्ल, श्यासुंदर दूबे,रुपेश सिंह, जकी अहमद, विजयशंकर  और शरद श्रीवास्तव को शामिल किया गया है। चुनाव को लेकर कचहरी में सरगर्मी  अपने चरम पर है।

 जिन पदों के लिए मतदान होगा उसमें अध्यक्ष पद के लिए  अमरनाथ सिह, घनश्याम सिंह, राजविजय यादव और विजय बहादुर पांडेय के बीच  चुनाव होगा। कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए विपिन कुमार सिंह , रामप्रवेश  भारद्वाज और सुनित श्रीवास्तव के बीच चुनाव होगा। वही महामंत्री के  महत्वपूर्ण पद के लिए  राजेश कुमार सिंह राज, रामरतन निषाद , सत्येंद्रनाथ  राय तथा अमरनाथ सिंह के बीच चुनाव होगा । छह सदस्यीय वरिष्ठ कार्यकारिणी   के लिए जयदीप कुमार श्रीवास्तव, रामकिशुन गोड़, राममिलन, रुद्रा मिश्रा,  विनोद कुमार तिवारी, संजय दूबे और हरिश्चंद्र चौहान के बीच चुनाव होगा। सभी  प्रत्याशी अधिवक्ताओ से संपर्क कर अपने- अपने पक्ष में मतदान करने की अपील  कर रहे है।

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com