अगस्त में हो सकते हैं बिहार पंचायत चुनाव, पटना में 10 चरणों में वोटिंग के संकेत, चुनाव आयोग ने तेज की तैयारी

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पटना जिले में 10 चरणों में पंचायत चुनाव कराने की तैयारी है। आयोग के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। अगले सप्ताह से पंचायत चुनाव के लिए कोषांग का गठन शुरू हो जाएगा। हालांकि यह तय नहीं हो पाया है कि चुनाव की तिथि क्या होगी, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि अगस्त महीने में चुनाव संभावित हो सकता है।

आयोग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि पंचायत चुनाव कराने वाले कर्मचारियों की अभी से ही सूची तैयार की जाए। उन्हें प्रशिक्षण दिया जाए। ईवीएम कहां रखा जाएगा तथा इसका भौतिक सत्यापन कब और कैसे होगा, इस संदर्भ में जिला प्रशासन अभी से ही तैयारी शुरू कर दे। इसके अलावा चुनाव से संबंधित सभी प्रकार के कोषांग गठन करने का निर्देश दिया गया है।

पटना में प्रखंडों में चरणवार चुनाव की सूची
पहला चरण       270 मसौढ़ी
दूसरा चरण        265 धनरूआ
तीसरा चरण – 167 पुनपुन, 19 संपतचक,  101 पटना सदर
चौथा चरण –  248 नौबतपुर और 207 फुलवारीशरीफ
पांचवा चरण      253 तथा 204 दानापुर
छठवां चरण.    304 पालीगंज तथा 175 दुल्हिन बाजार
सातवां चरण – 184 फतुहा 102 दनियावां 101 खुसरूपुर तथा 105 अथमलगोला
आठवां चरण – 215 पंडारक, 107 घोसवारी तथा 181 मोकामा
नवां चरण –  288 बिहटा तथा 218 विक्रम

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com