अगर ऐसा नहीं करो तो मैं क्या कोई भी टीम से आउट हो जाएः युजवेंद्र चहल

इस साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच खेला जाना है। टी20 वर्ल्ड कप के मैच युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में खेले जाने हैं, ऐसे में स्पिनरों की भूमिका बहुत अहम होने वाली है। टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा को देखते हुए लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल हर मौके का पूरा फायदा उठाना चाहते हैं, ताकि वह टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम में अपनी जगह पक्की कर सकें। श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवरों की मौजूदा सीरीज के दौरान अच्छा प्रदर्शन करके चहल बीच में स्थगित कर दिए गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खराब प्रदर्शन से उबर गए हैं।

चहल ने भारत की पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में श्रीलंका पर 38 रन से जीत के बाद कहा, ‘निश्चित तौर पर हेल्दी कॉम्पटीशन है। अगर आपके पास लगभग 30 खिलाड़ियों का ग्रुप है तो निश्चित तौर पर सभी अच्छे खिलाड़ी हैं। सभी स्पिनर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। एक स्पिनर के तौर पर आप जानते हैं कि कम से कम दो स्पिनर तैयार हैं, जिन्होंने यहां और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया।’ उन्होंने कहा, ‘मैं यही कर सकता हूं कि हर मौके पर अच्छा प्रदर्शन करूं। अगर आप अच्छा प्रदर्शन करते हो तो आपको खेलने का मौका मिलेगा और अगर नहीं करते हो तो फिर चाहे मैं हूं या कोई और आपको बाहर बैठना पड़ेगा।’

चहल ने कहा, ‘इसलिए जब भी गेंद मेरे हाथ में होती है, तो मैं दूसरों के बारे में नहीं सोचता तथा केवल अपने खेल पर ध्यान लगाता हूं।’ चहल ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में चार ओवर में 19 रन देकर एक विकेट लिया। उन्होंने कहा, ‘जब मैं खेल नहीं रहा था तो मैंने अपने बॉलिंग कोच के साथ काफी कड़ी मेहनत की। मैं यह जानना चाहता था कि मैंने कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन क्यों नहीं किया। इसलिए मैंने लॉकडाउन के दौरान इन चीजों पर काम किया।

चहल ने कहा, ‘मैंने एक विकेट को लक्ष्य बनाकर गेंदबाजी की। अपने दोस्तों के साथ प्रैक्टिस की कि मुझे कहां गेंद करनी चाहिए। इस तरह की गेंदबाजी मेरा मजबूत पक्ष रहा है। मैंने इस दौरे पर आने से पहले खुद से कहा कि मैं अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं।’ चहल ने कहा कि वह जितने आत्मविश्वास से भरे रहते हैं उतना ही अच्छा प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने कहा, ‘लॉकडाउन के दौरान मैंने अपनी गेंदबाजी की समीक्षा की लेकिन मैं बहुत अधिक बदलाव नहीं करना चाहता था। मैंने भरत अरुण सर से बात की और यहां पारस महाम्ब्रे सर और राहुल द्रविड़ सर के साथ बैठकर अपनी गेंदबाजी पर बात की। मैंने अपने वीडियो भी देखे।’

चहल ने कहा कि इस बीच उन्होंने भारतीय ऑफ स्पिनर जयंत यादव से भी बात की। उन्होंने कहा, ‘लॉकडाउन में हम कोविड के कारण मैदान पर नहीं जा सकते थे लेकिन मुझे अपने होम टाउन में मैदान पर जाने के तीन मौके मिले और मैंने तब जयंत यादव के साथ प्रैक्टिस की, जिनके साथ मैं बचपन से खेल रहा हूं। मैंने उन्हें गेंदबाजी की और इस पर चर्चा भी की। अहम बात यह है कि मैं जितना आत्मविश्वास के साथ गेंदबाजी करता हूं उतना अच्छा प्रदर्शन करता हूं।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com