Yaas Cyclone Update: उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड व बंगाल से जुड़ी 15 ट्रेनें रद्द, पीएम मोदी ने लिया तैयारियों का जायजा

Yaas Cyclone Update: ओडिशा व बंगाल में यास तूफान के संभावित खतरे को देखते हुए रेलवे ने ओडिशा जाने वाली 15 ट्रेनों को 27 मई तक निरस्त करने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक ट्रेनों के नहीं चलने से ओडिशा के साथ ही उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड व बंगाल के यात्रियों को भी परेशानी होगी। नीचे देखिए रद्द होने वाली ट्रेनों की पूरी लिस्ट। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों की बड़ी बैठक लेकर तैयारियों का जायजा लिया।

मौसम विभाग के मुताबिक, देश के पश्चिमी समुद्र तट पर पिछले हफ्ते टाक्टे चक्रवात की तबाही झेल चुकने के बाद अब पूर्वी तट पर चक्रवात यास का खतरा मंडरा रहा है। चक्रवात यास के अति गंभीर चक्रवात में बदलने और 26 मई को ओडिशा व बंगाल के तटों को पार करने की आशंका है। इस दौरान हवा की गति 155 से 165 किमी प्रति घंटा रहने और मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है। इसके मद्देनजर कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति (एनसीएमसी) ने चक्रवात से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की और कोरोना मरीजों, अस्पतालों और आक्सीजन उत्पादन संयंत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

निरस्त होने वाली ट्रेनें:- ट्रेन- निरस्त होने की तिथि

-नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (02802/02801)- 23 से 26 मई तक

-आनंद विहार टर्मिनल-भुवनेश्वर विशेष (02814)-24 मई

-आनंद विहार टर्मिनल-पुरी नंदन कानन एक्सप्रेस (02815/02816)- 24 से 27 मई तक

– भुवनेश्वर-नई दिल्ली एसी विशेष (02823/02824)-25 व 26 मई

-नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस (02826)-24 मई

-पुरी-आनंद विहार टर्मिनल नीलांचल एक्सप्रेस – (02875/02876)-25 मई

-पुरी-योगनगरी ऋषिकेश विशेष- (08477/08478)-24 से 27 मई तक

-भुवनेश्वर-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस (02209)-26 मई

-आनंद विहार टर्मिनल-भुवनेश्वर ओडिशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस- (02820/02819)-25 व 26 मई

मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार को पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे सटे उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर एक निम्न दबाव वाला क्षेत्र बना है। इसके 23 मई की सुबह तक बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य क्षेत्र में केंद्रित होने की आशंका है। फिर इसके उत्तर व उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है जो 24 मई तक चक्रवात में तब्दील हो सकता है और अगले 24 घंटों में अति गंभीर चक्रवात का रूप ले सकता है। विभाग ने कहा कि यह उत्तर व उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ता रहेगा और आगे गंभीर रूप लेगा। 26 मई की सुबह तक यह बंगाल के पास बंगाल की उत्तरी खाड़ी और उससे सटे उत्तरी ओडिशा और बांग्लादेश के तटों तक पहुंच जाएगा। 26 मई की शाम के आसपास इसके बंगाल, उससे सटे उत्तरी ओडिशा और बांग्लादेश के तटों को पार कर जाने की काफी संभावना है।

एनडीआरएफ ने तैयार कीं 85 टीमें: राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने बैठक में बताया कि उसने प्रभावित क्षेत्रों में तैनाती के लिए कुल 85 टीमें तैयार की हैं। उनमें से 65 को दोनों राज्यों में तैनात किया गया है जबकि 20 टीमें देश के विभिन्न शिविरों में मुस्तैद रहेंगी और जरूरत के अनुसार उनकी तैनाती की जाएगी। सेना, नौसेना और तटरक्षक बल के राहत एवं बचाव दल, जहाज और विमानों की भी तैनाती की जाएगी। बैठक में बंगाल, ओडिशा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, अंडमान निकोबार द्वीप समूह और पुडुचेरी के मुख्य सचिवों और अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

चेन से बांधकर रखी जाएंगी ट्रेनें: चक्रवात के मद्देनजर बंगाल में लंबी दूरी की 74 ट्रेनों को रद कर दिया गया है। इसके साथ ही तूफान के समय कार शेड और बड़े स्टेशनों पर जितनी भी ट्रेनें खड़ी रहेंगी, उन्हें पटरी के साथ चेन से बांधकर रखा जाएगा ताकि उनके पलटने से कोई बड़ी दुर्घटना न होने पाए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com