इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की खेलने की उम्मीद कम थी. हालांकि बाएं हाथ के इस गेंदबाज का मानना है कि नेट पर अभ्यास करने की जगह मैदान पर उतरने से वह भारत के खिलाफ खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में ‘अच्छी स्थिति’ में रहेंगे. बोल्ट मई में आईपीएल के स्थगित होने के बाद अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते थे. इसलिए वह टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर नहीं आये थे. वह बाद में इंग्लैंड पहुंचे और पृथकवास नियमों में छूट मिलने के कारण दूसरे टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध थे. बोल्ट ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 85 रन देकर चार विकेट झटके हैं.
‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ के मुताबिक बोल्ट ने कहा, ‘‘ मुझे शुरुआत में इस मैच में खेलने की उम्मीद नहीं थी. बाद में स्थितियां ठीक हो गयी और मैंने खुद मौका लेना चाहता था. मुझे लगता है कि मैदान में उतरना निश्चित रूप से बेहतर होगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ नेट पर अभ्यास करना मैच खेलने जैसा नहीं है. मैच में आपके पास दिन में तीन, चार या पांच बार वापसी करने का मौका होता है. तैयारी का इससे बेहतर तरीका कुछ और नहीं हो सकता है. मुझे उम्मीद है कि इससे मैं डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए बेहतर स्थिति में रहूंगा.’’
विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल 18 से 22 जून तक साउथम्पटन में खेला जाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘पैर की उंगलियों में थोड़ा दर्द है लेकिन ऐसा तब होता है जब आप जूते पहन कर 30 ओवर गेंदबाजी करते है. मैं साउथम्प्टन में अगले सप्ताह होने वाले मैच को लेकर उत्साहित हूं. अगले कुछ दिनों में यहां मिले अवसर को लेकर भी उतना ही उत्साहित हूं.’’
बोल्ट ने भारत के खिलाफ 36 विकेट लिए हैं
ट्रेंट बोल्ट का प्रदर्शन टीम इंडिया के खिलाफ अच्छा रहा है. वे न्यूजीलैंड की ओर से भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने मामले में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने तीनों फॉर्मेट के 25 मुकाबलों में 66 विकेट लिए हैं. टेस्ट की बात की जाए ताे बोल्ट ने भारत के खिलाफ 9 मैच में 36 विकेट लिए हैं. साल 2020 में भारत के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में ट्रेंट बोल्ट ने टीम इंडिया को काफी परेशान किया था. बोल्ट ने 2 मैचों में 11 विकेट अपने नाम किये थे. बोल्ट ने भारत की ‘दीवार’ पुजारा को चार बार आउट किया है.