World Record In Chhattisgarh: छत्‍तीसगढ़ ने कराया एक साथ तीन हजार 229 जोड़ों का विवाह, वर्ल्ड रिकार्ड का मिला प्रमाण पत्र

रायपुर। World Record In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में एक साथ तीन हजार 229 जोड़ों के सामूहिक विवाह समारोह को गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल किए जाने का प्रमाण पत्र सौंपा गया है। महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया को उनके राजधानी स्थित निवास कार्यालय में गोल्डन बुक की अधिकृत प्रतिनिधि सोनल राजेश शर्मा ने यह प्रमाण पत्र सौंपा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक भी उपस्थित थीं।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में 27 फरवरी को छत्तीसगढ़ में पहली बार 22 जिलों में एक साथ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया था। सभी जिलों को राजधानी रायपुर में आयोजित समारोह से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोड़ा गया था।

राजधानी रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम परिसर में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होकर विभिन्न जिले के नवविवाहित जोड़ों से बातचीत कर उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया था। महिला एवं बाल विकास मंत्री भेंड़िया ने इस अवसर पर कहा कि महंगाई के समय में कम खर्च में शादी के लिए सामूहिक कन्या विवाह एक अच्छी योजना है।

प्रदेश सरकार ने इस योजना के तहत 10 हजार रुपए की बढ़ोतरी कर 25 हजार रुपए का प्रावधान किया है। इसी प्रकार दिव्यांग जोड़ों के लिए विवाह की प्रोत्साहन राशि भी 50 हजार रुपए से बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दी है। इन योजनाओं का फायदा अधिक से अधिक परिवारों तक पहुंच सके, इसके लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। इसका फायदा भी दिख रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com