लंदन। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिखर धवन ने शानदार शतक जमाया। इसी के साथ धवन ने अपने खाते में कुछ खास उपलब्धियां दर्ज करा लीं। ये ओवल में उनका तीसरा शतक तो था ही लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वे रिकी पोंटिंग और कुमार संगकारा के साथ संयुक्त रुप से दूसरे स्थान पर आ गए हैं।
ऐसा लगता है कि ओवल का ये मैदान धवन को काफी पसंद है क्योंकि उनका बल्ला यहां जमकर चलता है। धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 109 गेंदों का सामना करते हुए 117 रन बनाए। अपनी इस पारी में धवन ने 16 चौके लगाए। धवन की ये पारी इस लिहाज से खास है क्योंकि ये ओवल पर उनका तीसरा शतक है। धवन ने इस ओवल मैदान में 5 मैच खेले हैं और इनमें से 3 में उन्होंने शतक और एक में अर्द्धशतक जमाया है।
धवन का बल्ला आईसीसी टूर्नामेंट में जमकर चला है। धवन ने आईसीसी द्वारा आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड कप में अब तक 6 शतक जमाए हैं। ऐसा करने वाले बल्लेबाजों की सूची में अब वे पोंटिंग और संगकारा के साथ संयुक्त रुप से दूसरे स्थान पर हैं। पहले स्थान पर 7-7 शतकों के साथ तेंडुलकर और गांगुली विराजमान हैं।
आईसीसी टूर्नामेंट (चैंपियंस ट्रॉफी व विश्व कप) में सबसे ज्यादा शतक
शतक बल्लेबाज
7 सचिन तेंडुलकर/सौरव गांगुली
6 रिकी पोंटिंग/कुमार संगकारा/शिखर धवन