मल्टीमीडिया डेस्क। मोबाइल मैसेजिंग की बात हो या फिर फोटो स्टोरी और फोटो शेयरिंग ऐप की, हर सोशल मीडिया यूजर की जबान पर सबसे पहला नाम व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम का ही आता है। लेकिन क्या आपको पता है कि इन दोनों के मालिकाना हक वाली कंपनी फेसबुक अब इनके नाम बदलने की तैयारी में है।
यह सुनने में अजीब लगता है लेकिन संभवतः यह सच है। टेक वेबसाइट्स की रिपोर्ट्स के अनुसार फेसबुक अब व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के नाम बदलने वाला है। हालांकि, नाम बदलने का मतलब यह नहीं है कि इन्हें नया नाम दिया जाएगा बल्कि इनके वर्तमान नामों में खुद का नाम जोड़ने वाला है। मसलने WhatsApp By Facebook और Instagram By Facebook।
बदले हुए नाम ऐपल और गूगल के स्टोर्स में नजर आएंगे। साथ ही आपके फोन की होमस्क्रीन पर भी ऐसे ही नाम दिखाई देंगे। फेसबुक इस तरह का प्रयोग पहले ही ऑक्यूलस के साथ कर चुका है।
टेक वेबसाइट्स ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि कंपनी इस तरह यह और साफ कर देना चाहती है कि फेसबुक की सेवाएं कौन-कौन सी हैं। मार्क जकरबर्ग ने पहले ही फेसबुक, व्हाट्एस और इंस्टाग्राम के एक कनेक्टेट मैसेजिंग सिस्टम को लेकर अपना विजन पेश कर दिया है।
वैसे बता दें कि फेसबुक ने इस कदम को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है और ना ही कोई अपडेट ही जारी किया है। यह तीनों ऐप अपने-अपने स्तर पर हर उम्र के लोगों की पसंद बनी हुई हैं। अगर इनके नाम बदले जाते हैं तो इसका यूजर पर कितना असर होगा यह देखना होगा।