Weather Update: गरज-तेज हवा के साथ होगी ओलावृष्टि, मौसम विभाग की इन राज्यों में पांच दिनों तक चेतावनी

मार्च खत्म होने को आया है, लेकिन अभी भी मौसम का मिजाज जुदा है। बीच में पारे में थोड़ी बढ़ोतरी हुई थी मगर पिछले कुछ दिनों से फिर बादल छाए हुए हैं और कई जगह बारिश से तापमान में गिरावट होती नजर आ रही है। कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से तेज हवाएं चल रही है, एक रात बारिश भी हुई। हालांकि, फिर धूप निकलने से मौसम में थोड़ी गर्मी बढ़ी, लेकिन अब फिर शुक्रवार को कई इलाकों में बारिश होने से मौसम ठंडा हो गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग(India Meteorological Department) ने आने वाले पांच दिनों के लिए कई जगहों पर चेतावनी जारी की है। विभाग के मुताबिक, अभी भी कई दिन मौसम खराब रहने की संभावना है।

IMD ने पांच दिनों का बुलेटिन जारी करते हुए जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि के साथ कुछ स्थानों पर गरज और तेज़ हवा (30- 40 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ बारिश होने की संभावना लगाई है। वहीं, अरुणाचल प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, मराठावाड़ा और विदर्भ में भी चेतावनी जारी की गई है, यहां ओलावृष्टि होने का भी अनुमान लगाया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com