Water Supply In Raipur: कोरोना संक्रमण में मंगलवार की शाम गंज मंडी स्थित पानी की टंकी से पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। इस कारण करीब आधा वार्ड के 70 हजार लोगों के घरों में शाम को पानी नहीं आएगा। क्योंकि निगम द्वारा पानी की टंकी की सफाई तथा लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माणाधीन ओवरब्रिज के नीचे से पाइप लाइन का इंटरकनेक्शन किया जाएगा। इस कारण पानी की सप्लाई बाधित रहेगी।
निगम से मिली जानकारी के अनुसार गंज मंडी स्थित जलागार से मंगलवार की सुबह निममित पेयजल सप्लाई करने के बाद सफाई के लिए सफाई के लिए शट डाउन किया जा रहा है। इस वजह से शाम को नगर निगम के करीब आधा दर्जन वार्ड में पानी सप्लाई नहीं हो पाएगी।
बुधवार की सुबह से पानी की नियमित सप्लाई शुरू हो जाएगी। निगम के फिल्टर प्लांट के प्रभारी कार्यपालन अभियंता नरसिंह फरेंद्र ने बताया कि पीडब्ल्यूडी द्वारा क्षेत्र में बनाए जा रहे ओवरब्रिज के नीचे भी पाइप लाइन का इंटरकनेक्शन कल ही कल लिया जाएगा।
वर्जन
‘लाकडाउन में लोग अपने घर में रहकर कोरोना के नियमों का पालन कर रहे हैं। ऐसे में यदि पानी की सप्लाई नहीं होगी तो लोग पानी के लिए अपने घर से बाहर निकलेंगे। फिर लाकडाउन क्या मतलब होगा।