चीनी स्मार्टफ़ोन मेकर Vivo अगले महीने अपने डेवेलपर कॉन्फ़्रेंस में Origin OS लॉन्च करने की तैयारी में है. ये मोबाइल ओएस मौजूदा Funtouch OS को रिप्लेस करेगा.
Vivo के स्मार्टफोन्स में अब तक जो Funtouch OS मिलता रहा है जल्द ही इसे रिप्लेस किया जा सकता है. Funtouch OS एंड्रॉयड बेस्ड वीवो का कस्टम मोबाइल ओएस है.
अब ये चीनी कंपनी Funtouch OS को Origin OS से रिप्लेस करने की तैयारी में है. आपको बता दें कि Funtouch OS की तरह ही Origin OS भी एंड्रॉयड बेस्ड ही होगा. यानी बेसिक और कोर एक्सपीरिएंस एंड्रॉयड वाला ही रहेगा.
Vivo के नए मोबाइल ओएस Origin OS की कुछ तस्वीरें भी इंटरनेट पर हैं और ये Funtouch OS से काफ़ी अलग दिख रहा है. कंपनी ने अब इसे कन्फर्म भी कर दिया है.
Vivo Origin OS अगले महीने या 19 नवंबर को लॉन्च किया जा सकता है. क्योंकि इसी दिन वीवो डेवेलपर कॉन्फ़्रेंस भी है और इस दौरान कंपनी अपना नया मोबाइल ओएस पेश कर सकती है.
हालाँकि अब तक ये साफ़ नहीं है कि इसमें क्या बदलाव किए जाएँगे और कैसे ये Funtouch OS से अलग होगा. पिछले कुछ समय से वीवो ने अपने मोबाइल ओएस को काफ़ी बदला है.
अगर आपने Vivo स्मार्टफोन्स यूज किए हैं तो आप ये जानते होंगे कि कैसे वीवो का सॉफ़्टवेयर iOS से इंस्पायर्ड था और इसकी कॉपी लगता था.
धीरे धीरे कंपनी ने अपने सॉफ़्टवेयर में बदलाव लाना शुरू किया और अब Funtouch OS पहले के मुक़ाबले काफ़ी बदल चुका है.
उम्मीद की जा सकती है कि Origin OS गूगल के Android 11 पर बेस्ड होगा जो अभी लेटेस्ट मोबाइल ओएस है.