Viral Video: शराब के नशे में युवक ने खा लिया जिंदा सांप, बोला- इससे कोरोना नहीं होता

Viral Video: तमिलनाडु के मदुरई जिले में कोरोना से बचने के लिए एक व्यक्ति ने जहरीला सांप को खा लिया। इस युवक के सांप खाने का वीडियो भी सोशल मीडिया में सामने आया था, जिसमें युवक एक सांप को कच्चा चबा जाता है। सांप खाने वाला युवक पेरुमलपट्टी का रहने वाला है और उसका नाम वदीवेलू बताया जा रहा है। यह युवक पेशे से एक खेतिहर मजदूर है। इस युवक का कहना है कि सांप खाने से कोरोना वायरस नहीं होता है। इस वजह से ही उसने एक सांप खाया है।

जहरीला सांप खाने के बावजूद इस युवक की मौत नहीं हुई, क्योंकि उसने किस्मत से सांप के शरीर का जहरील हिस्सा नहीं खाया था। बाद में सामने आया कि यह सांप कॉमन क्रेट प्रजाति का था। रिपोर्ट्स के अनुसार इस युवक ने शराब के नशे में सांप खाया था। कुछ लोगों ने नाले में मिले सांप को खाने के लिए इस युवक को उकसाया और साथ ही उससे यह भी कहने को कहा कि ऐसा करने से कोरोना नहीं होता है।

युवक पर लगा 7 हजार का जुर्माना

वीडियो के वायरल होने के बाद वन विभाग ने मामले को संज्ञान में लेते हुए इस युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही इस युवक के ऊपर वन विभाग ने 7 हजार का जुर्माना भी लगाया है। आपको बता दें कि भारत में यह कोई पहला मामला नहीं है, जब लोगों ने कोरोना के डर से अपनी जान जोखिम में डाली हो। इससे पहले भी कई ऐसे सामने आ चुके हैं, जिनमें लोगों ने कहा है कि शराब पीने और धूम्रपान करने से कोरोना नहीं होता है। भारत में कोरोना संक्रमण फैलाने में ऐसे लोगों का भी योगदान रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com