Video: केरल के गुरुवायुर मंदिर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

तिरुवनंतपुरम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने विदेश दौरे से पहले त्रिसूर जिले में गुरुवायुर मंदिर में पूजा करने पहुंचे। मोदी सुबह गुरुवायुर पहुंचे और कुछ देर गेस्ट हाउस में रुकने के बाद मंदिर में पूजा के लिए रवाना हुए। प्रधानमंत्री मंदिर में पूजा के लिए विशेष वेशभूषा में थे।

मंदिर में भगवान की पूजा के बाद प्रधानमंत्री यहां भाजपा कार्यकर्ताओं की सभा को भी संबोधित करेंगे। मोदी के आने की खबर के बाद मंदिर और इसके आसपास उनकी एक झलक पाने के लिए भारी भीड़ उमड़ी है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह गुरुवायुर मंदिर में पहुंचेंगे। वह 9ः30 से 103ः30 बजे के आसपास मंदिर पहुंचेंगे।” चुनाव में जीत के बाद पहली बार प्रधानमंत्री भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

पिल्लै ने कहा, “पूजा करने के बाद वह दिन में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से आयोजित उत्सव में शामिल होंगे और 11ः30 बजे वे भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।”

भजपा की प्रदेश इकाई ने ट्वीट किया है, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ जून को गुरुवायुर श्रीकृष्ण मंदिर में पूजा करेंगे। गुरुवायुर श्रीकृष्ण एचएस मैदान में सुबह 10 बजे आम सभा होगी। सभी का स्वागत है।”

मोदी का आगमन ऐसे समय में होने जा रहा है जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के तीन दिवसीय दौरे पर हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com