रोकथाम के तमाम प्रयास के बाद भी प्रदेश में दमघोटू हवा का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा। हवा में सूक्ष्मकण पीएम 2.5 की मौजूदगी कम न होने से गजियाबाद की हवा शुक्रवार को 400 एक्यूआई के साथ प्रदेश में सबसे खराब रही वही राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के कुछ अन्य बड़े शहरों की हवा भी बहुत खराब के लाल निशान पर अटकी है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में प्रदेश के दस प्रमुख शहरों की हवा में सूक्ष्मकण पीएम2.5 की स्थिति को खतरनाक अथवा बहुत खराब स्तर पर पाते हुए गहरे लाल व लाल रंग में दर्शाया है। हवा में सूक्ष्म कणों की बढ़ती मात्रा वायु प्रदूषण की अति खतरनाक स्थिति तक पहुंचाने लगी है।
शहर औसत एक्यूआई
गाजियाबाद 400
ग्रेटर नोयडा 390
बागपत 387
नोयडा 380
मुज्जफरनगर 360
कानपुर 360
बुलंदशह 327
मेरठ 315
लखनऊ 314
वाराणसी 304