उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से गुरुवार को टीजीटी, प्रवक्ता (पीजीटी) परीक्षा 2021 के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। सूबे के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के लिए प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) की परीक्षा 7 एवं 8 अगस्त को होगी। वहीं, पीजीटी परीक्षा 17 एवं 18 अगस्त को कराई जाएगी।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से सुप्रीम कोर्ट में सिविल अपील संख्या 8300/2016 के 26 अगस्त 2020 के आदेश के अनुपालन में तदर्थ शिक्षकों को शामिल करते हुए 15 मार्च को टीजीटी के 12603 एवं पीजीटी के 2595 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे। 20 मई को आवेदन प्रक्रिया पूरी हो गई थी। सरकार का प्रयास है कि 2022 के विधान सभा चुनाव से पहले माध्यमिक विद्यालयों के लिए शिक्षक भर्ती पूरी कर ली जाए।