UP 12th Exam 2021: यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं रद्द, वाराणसी में 50 हजार विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ

कोरोना संकट काल के मद्देनजर यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। बृहस्पतिवार को उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से बातचीत के बाद परीक्षा निरस्त करने की घोषणा की है। सरकार के इस फैसले फैसले से वाराणसी जिले के 50 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं को प्रमोशन का तोहफा मिलेगा।

गौरलतब है कि यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 26 लाख 10 हजार 316 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। बता दें कि प्रदेश सरकार ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर पिछले महीने यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा भी निरस्त कर दी थी। जानकारी के मुताबिक, 10वीं कक्षा में जिस तरह नंबरों का फॉर्मूला रखा गया है वो ही फॉर्मूला 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए अपनाया जाएगा।

वाराणसी के जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. विजय प्रकाश सिंह ने बताया कि यूपी बोर्ड 12वीं  की परीक्षा निरस्त का होने का लाभ 50 हजार से ज्यादा छात्रों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि  अब विस्तृत गाइडलाइन का इंतजार है। गाइडलाइन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। कहा जा रहा है कि  100 साल के इतिहास में ऐसा पहली बा है जब यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं निरस्त कर दी गईं हो। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com