रायपुर। Unlock Raipur: कोरोना के घटते मरीजों के कारण जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है। बुधवार से सभी प्रकार की दुकानें सुबह छह से शाम छह बजे खोल दी गई। इसके पहले ये दुकानें शाम पांच बजे तक खुल रहीं थीं, अब एक घंटे का समय बढ़ा दिया गया है। इनमें स्थायी, अस्थायी दुकानें, शराब दुकानें, शापिंग माल, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, सभी ठेला-गुमटी, सुपर मार्केट, फल, सब्जी मंडी, अनाज, सेलून, ब्यूटी पार्लर, स्पा, पार्क और जिम खुलेंगे।
शादी-समारोह में अब 10 की जगह 50 लोगों को शामिल हाेने की अनुमति रहेगी। अंतिम संस्कार जैसे दशगात्र और अंत्येष्ठि में अब 10 की जगह 20 लोग शामिल हो सकेंगे। फल, सब्जी, दूध, अंडा, पोल्ट्री, मटन, मछली और किराना सामानों की होम डिलीवरी वेंडरों, पिकअप, मिनी ट्रक आदि के माध्यम से पहले की तरह हो सकेगा। रायपुर के सभी केंद्रीय, शासकीय, सार्वजनिक, अर्द्ध-सार्वजनिक कार्यालय आम जनता के लिए बंद रहेंगे लेकिन कार्यालयीन प्रयोजन के लिए 50 प्रतिशत स्टाफ के साथ खुलेगें। रायपुर में नौ अप्रैल से लगातार लॉकडाउन चल रहा है।
लोडिंग-अनलोडिंग के लिए शाम छह बजे से अनुमति
शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक रात्रिकालीन लाकडाउन रहेगा। लेकिन इस दौरान होटल, रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी, थोक माल,वेयर हाउस, कार्गो, फल, सब्जी आदि की लोडिंग-अनलोडिंग की अनुमति रहेगी। प्रतिदिन शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू चलता चलता रहेगा। हर रविवार को पूर्ण लाकडाउन रहेगा, इसके दौरान केवल अस्पताल, क्लीनिक, मेडिकल दुकान, पेट्रोल पंप, राशन दुकान, दूध, फल, सब्जी और न्यूजपेपर हाकर को अनुमति रहेगी।
होटलों में इन हाउस डाइनिंग अभी भी बैन
क्लब, रेस्टोरेंट्स, होटलों से आनलाइन या टेलीफोनिक आर्डर पर होम डिलीवरी तथा टेक अवे की अनुमति रहेगी लेकिन इन हाउस डाइनिंग पर अभी भी बैन लगा रहेगा।
ये अभी रहेंगे बंद
सभी मैरिज हाल, स्वीमिंग पूल, सिनेमा हाल और थियेटर बंद
स्कूल-कालेज, कोचिंग बंद, केवल परीक्षार्थियों को आने-जाने की अनुमति
सभी तरह के सभा, जुलूस, धरना, प्रदर्शन, धार्मिक, राजनीतिक व सामाजिक आयोजन बंद
रिसार्ट, धार्मिक स्थल, पर्यटन स्थल,मुक्तांगन, जंगल सफारी आदि बंद रहेंगे