UNHRC में जमकर बरसा भारत, कहा- आतंकवाद की फैक्ट्री बन गया है पाकिस्तान

भारत ने बुधवार को पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि पाक, भारत के खिलाफ अपनी बाध्यकारी शत्रुता पर लगाम लगाए और पाक अधिकृत कश्मीर पर अपने गैरकानूनी अधिग्रहण को खाली करने के वादे को पूरा करे जो कि वैश्विक आतंक का गढ़ बन गया है।
unhrc_1489633700जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद सत्र के दौरान अपना जवाब देते हुए भारतीय प्रतिनिधि ने कहा कि पाकिस्तान को निश्चित रूप से भारत के खिलाफ अपनी बाध्यकारी शत्रुता को खत्म क रना चाहिए। अधिकारियों ने बताया कि हमने पाकिस्तान से कहा कि यह भारत के किसी भी हिस्से में हिंसा और आतंकवाद को बढ़ावा और समर्थन देना बंद करे और हमारे किसी भी आतंरिक मामले में हस्तक्षेप करने से दूरी बनाए। राजनयिक ने कहा कि परिषद के मंच का प्रयोग पाकिस्तान ने एक बार फिर से भारत के जम्मू-कश्मीर से संबंधित आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने और झूठे आरोप लगाने के लिए किया।

जेनेवा में UNHRC में भारत की राजनयिक नवनीता चक्रवकी ने कहा कि पूरी दुनिया के आतंकवाद की फैक्ट्री बनने के अलावा, पाकिस्तान ने अल्पसंख्यकों के साथ बुरा बर्ताव कर के अपने ही लोगों पर जुल्म ढ़ाने का काम किया है। अल्पसंख्यकों के मानवाधिकार उल्लंघन, उनके खिलाफ हिंसा और ईशानिंदा कानून को लेकर पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए चक्रवर्ती ने कहा कि भारत में अल्पसंख्यक प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और क्रिकेट टीम के कप्तान भी बन चुके हैं। मगर पाकिस्तान कभी ऐसा कोई दावा नहीं कर सकता है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com