Traffic Police Raipur: यातायात पुलिस ने ई-चालान जमा नहीं करने वालों के मामले लोक अदालत में किए पेश

Traffic Police Raipur: राजधानी रायपुर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित एवं निर्बाध संचालन के लिए यातायात पुलिस रायपुर द्वारा निरंतर अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। इससे शहर की यातायात व्यवस्था सुगम सुरक्षित संचालित हो एवं आम नागरिकों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो साथ ही साथ नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध भी यातायात पुलिस लगातार मोटर यान अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की जा रही है।

इसके अतिरिक्त रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा सिक्योर सिटी के तहत लगाए गए आईटीएमएस सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले चालकों की पहचान कर उनके घर के पते पर e-challan नोटिस भेजनी की कार्यवाही की जा रही है। इसके अतिरिक्त उनके मोबाइल नंबर पर टेक्स्ट मैसेज, व्हाट्सएप मैसेज एवं वॉइस कॉलिंग के माध्यम से भी e-challan नोटिस जारी होने की जानकारी सूचना दी जा रही है।

मगर, कुछ उल्लंघनकर्ता वाहन चालक जानबूझकर अपना ई-चालान जमा नहीं कर रहे हैं। ऐसे उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों पर सख्त रुख अपनाते हुए प्रकरण निराकरण के लिए फोटो भेजने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

इसी क्रम में 10 जुलाई 2021 को नेशनल लोक अदालत में यातायात पुलिस रायपुर द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 163 उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों का प्रकरण निराकरण के लिए कोर्ट में पेश किया गया।

इसमें भारी संख्या में ई-चालान नोटिस जारी वाहन चालकों का प्रकरण भी शामिल किया गया, जो नोटिस तामिल होने तथा बार-बार मोबाइल फोन पर टेक्स्ट मैसेज व्हाट्सएप मैसेज वाह वॉइस कॉल के माध्यम से सूचना दिए जाने के बाद भी जानबूझकर अपना ई-चालान नहीं चुका रहे हैं। ऐसे उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों का प्रकरण निराकरण के लिए नेशनल लोक अदालत में पेश किया गया, जहां माननीय न्यायालय द्वारा मोटरयान अधिनियम के तहत अर्थदंड से दंडित किया।

इसके अतिरिक्त जिले के सभी दीगर थाना प्रभारियों द्वारा भी नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले 150 अधिक प्रकरण निराकरण के लिए लोक अदालत में प्रस्तुत किया गया, जहां माननीय न्यायालय द्वारा मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए अर्थदंड से दंडित किया गया।

ट्रैफिक पुलिस ने की अपील

राजधानी रायपुर में आवागमन करने वाले वाहनचालकों से अपील है कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाने में यातायात पुलिस का सहयोग करें। नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं। नियमों का उल्लंघन करने ई-चालान नोटिस जारी हो रही है। सुगम, सुरक्षित यातायात के लिए यातायात नियमों का पालन करें।

चौक पर यातायात संकेतों का पालन करें, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाएं, अपने लेन का उपयोग करें रॉन्ग साइड से वाहन न चलाएं, दो पहिया वाहन चालक बिना हेलमेट दोपहिया वाहन न चलाएं, नाबालिक बच्चों को वाहन न दें, नशे की हालत में वाहन कदापि न चलाएं ये आपके तथा दूसरों के जीवन के लिए संकट पैदा कर सकता है। सीमित रफ्तार, सुरक्षित जीवन।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com