पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम इशारा दे रहे हैं कि अब हमें इलेक्ट्रिक कारों पर शिफ्ट कर लेना चाहिए। लेकिन, देशभर में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार होने में लंबा अभी वक्त है। तो क्यों ना एक ऐसी कार ढूंढी जाए जो प्रदूषण कम करने के साथ माइलेज भी ज्यादा दे और उसे चार्ज करने की झंझट भी ना हो। जी हां, हमने बात कर रहे हैं टोयोटा कैमरी हाईब्रिड की, जो इन सारी क्वालिटीज के साथ ही आपको लग्जरी का एहसास भी कराती है। तो चलिए आज हम 5 पॉइंट्स में समझाने वाले हैं कि टोयोटा कैमरी हाईब्रिड में क्या खास है:
कार की कीमत है 40 लाख 59 हजार रुपये है, और यह ब्लैक, व्हाइट, रेड और सिल्वर समेत कुल 7 कलर ऑप्शन में आती है। हमने कार का 8th जनरेशन मॉडल ड्राइव किया है, जिसे 2019 में लॉन्च किया गया था। पिछले सभी मॉडल्स की तुलना में इसे ज्यादा शार्प लुक दिया गया है। टोयोटा ने 8वीं जनरेशन कैमरी को नए ग्लोबल आर्किटैक्चर प्लैटफॉर्म पर बनाया है जो लैक्सस ES300h के साथ टोयोटा की कई मॉडर्न कारों में दिया गया है। तो चलिए अपने पहले पॉइट से शुरू करते हैं।
1. Exterior
गाड़ी का फ्रंट लुक आकर्षक है और इसकी रोड-प्रजेंस काफी पावरफुल है। इसमें ऑटो लेवलिंग के साथ LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और बेहतर विजिबिलिटी के लिए 3 LED DRLs दी गई हैं। दोनों हेडलैम्प के बीच खुबसूरत वी शेप क्रोम ग्रील और सेंटर में नीले रंग का टोयोटा का बैज लगा है। नीचे की तरफ LED फॉग लैंप्स और बड़े फ्रंट बंपर मिलता है।
साइड में 18 इंच के अलॉय व्हील्ज, टर्न इंडिकेटर्स के साथ इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल साइड मिरर, दरवाजों और डोर हैंडल्स पर क्रोम ट्रीटमेंट दिखने को मिलता है। कंपनी ने कार के पिछले हिस्से को भी फ्रंट लुक जितना ही आकर्षक बनाया है। नई कैमरी में पतले एलईडी टेललैंप्स, LED ब्रेक लाइट्स और रियर फॉग लैंप्स दिए गए हैं। दोनों टेल लाइट्स को एक पतले क्रोम स्ट्रीप से कनेक्ट किया है। इसमें आपको 524 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
2. Interior
टोयोटा ने नई कैमरी के डैशबोर्ड पर भी काफी काम किया है। इसे लग्जरी बनाने के लिए बीज कलर का इस्तेमाल किया गया है और कई जगहों पर सॉफ्ट टच प्लास्टिक लगा है। फीचर्स की बात करें तो कार में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसमें टचस्क्रीन नेविगेशन भी मिलता है। डिस्प्ले के सेटअप में आपको Y शेप डिजाइन देखने को मिलेगा। टोयोटा ने नई कैमरी हाईब्रिड के साथ 10-इंच का हैड्सअप डिस्प्ले भी मुहैया कराया है, जो विंडस्क्रीन पर ही आपको स्पीड और नेविगेशन जैसी डिटेल्स देता है।
इसके अलावा आपको वायरलेस चार्जिंग, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, शानदार साउंड के लिए JBL के 9 प्रीमियम ऑडियो स्पीकर्स और 7-इंच का इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर दिया गया है। गाड़ी में ई-पार्किंग ब्रेक दिए गए हैं। साथ ही आपको ब्रेक होल्ड का फंक्शन भी मिलता है, जो सिटी ट्रैफिक में ड्राइविंग आसान बना देता है। टोयोटा कैमरी हाईब्रिड में टिल्ट एंड स्लाइट मून रूफ भी दिया गया है, जिसे आप रूफ में दिए गए बटन से कंट्रोल कर सकते हैं। कार में 3-स्पोक वाली स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जिसमें वॉल्यूम और क्रूज कंट्रोल्स दिए गए हैं। इसमें पैडल शिफ्टर्स की भी सुविधा है। ड्राइवर और पैसेंजर, दोनों सीट्स 8-way पावर अडजस्टमेंट के साथ आती हैं। इसमें वेंटिलेशन सिस्टम, लंबार सपोर्ट, और ड्राइवर सीट के लिए मेमोरी फंक्शन भी दिया गया है।
3. Rear Seat Comfort
कार की सेकेंड रॉ भी आपको लग्जरी का एहसास कराती है। इसमें कन्ट्रास्ट स्टिचिंग के साथ लेदर अपहॉलिस्ट्री दी गई है। रियर सीट्स काफी कंफर्टेबल हैं, जिन्हें आप अपनी जरूरत या आराम के हिसाब से अडजस्ट कर सकते हैं। पीछे तीन लोग बैठ सकते हैं, जिसके लिए तीन अडजस्टेबल हेडरेस्ट भी मिलते हैं। बीच में आपको रियर आर्मरेस्ट दिया गया है, जिसमें कप होल्डर्स और टच कंट्रोल्स दिए गए हैं।
आर्मरेस्ट में दिए गए बटन के जरिए आप इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल और रियर पावर सनशेड को ऑपरेट कर सकते हैं। यह फीचर तो बड़ी-बड़ी गाड़ियों में नहीं मिलता। आप पीछे बैठकर ही फ्रंट सीट को भी अडजस्ट करके अपने लिए लेग रूम बढ़ा सकते हैं।
4. Engine and Performance
नई जनरेशन टोयोटा कैमरी हाईब्रिड में 2.5-लीटर का पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 176 bhp पावर और 221 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. इसके साथ की कार में दी गई इलैक्ट्रिक मोटर 118 bhp पावर और 202 Nm टॉर्क जनरेट करती है. ऐसे में कार की कुल पावर 208 bhp तक पहुंच जाती है और टोयोटा का दावा है कि नई कैमरी हाईब्रिड 23.27 किमी/लीटर का माइलेज देती है। कंपनी ने इस इंजन को 6-स्पीड CVT ट्रांसमिशन से लैस किया है। इसका टर्निंग रेडियस 5.8 मीटर और फ्यूल टैंक कपैसिटी 50 लीटर की है। तीन ड्राइविंग मोड्स- Eco, Normal, और Power दिए गए हैं।
कार काफी स्मूद राइड क्वालिटी देती है, साथ ही यह काफी रेस्पॉन्सिव भी है। इसमें दी गई सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी न सिर्फ पर्यावरण को फायदा पहुंचाकर फ्यूल एफिशिएंसी बढ़ाती है, साथ ही आपको पावरफुल acceleration और बेहतर टॉर्क भी देती है। इसे आप पूरी तरह इलेक्ट्रिक मोटर पर भी चला सकते हैं, जिससे आपको साइलेंट ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलता है। खास बात है कि इसकी बैटरी आपको चार्ज भी नहीं करनी। दरअसल कार चलते हुए तो बैटरी चार्ज होती ही है, साथ ही जब आप ब्रेक लगाते हैं, तब एनर्जी रिसाइकिल होकर बैटरी को चार्जिंग मिल जाती है।
5. Safety Features
टोयोटा कैमरी अपने सेगमेंट की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है। सेफ्टी के लिए कार में 9 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, व्हीकल स्टेबिलिटी एंड ट्रैक्शन कंट्रोल, पार्किंग असिस्ट, स्पीड सेंसिंग ऑटो लॉक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, सीट बेल्ट वॉर्निंग और स्मार्ट की रिमाइंड वॉर्निंग जैसे फीचर्स दिए हैं। सेफ्टी का ध्यान रखते हुए गाइडलाइन्स के साथ रियर कैमरे का फीचर भी मिलता है। 2019 कैमरी का कोई सीधा कॉम्पिटिटर नहीं है। हालांकि फिर भी इसका मुकाबला स्कोडा सुपर्ब, और होंडा अकॉर्ड हाईब्रिड जैसी कारों से बताया जाता है।
Verdict
टोयोटा कैमरी हाइब्रिड में आपको आकर्षक लुक और कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। हाइब्रिड टेक्नोलॉजी होने के चलते यह बढ़िया माइलेज देने के साथ प्रदूषण भी बेहद कम करती है। इसमें कुछ ऐसे फीचर्स हैं जो आप दूसरी गाड़ियों से एक्सपेक्ट नहीं कर सकते, जबकि कुछ फीचर्स की कमी भी है। इतनी कीमत चुकाने के बाद भी इसमें एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कार प्ले, 360 डिग्री कैमरा का ना होना निराश करता है। हालांकि इसकी इंटीरियर क्वालिटी और रियर सीट कंफर्ट इसे एक बेहतरीन ऑप्शन बना देते हैं।