Toppers list Bihar Board Class 12th Result 2021: बिहार बोर्ड 12वीं का परिणाम शुक्रवार को दोपहर 3 बजे जारी कर दिया गया। इस बार कुल रिजल्ट 77.97 फीसदी रहा। साइंस में 76.48 फीसदी तो कॉमर्स में 94.48 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। तीनों संकाय में लड़कियों ने टॉप किया है। आर्ट्स में मधु भारती, तो कॉमर्स में सुनंदा कुमारी और साइंस में सोनाली कुमारी ने टॉप किया। आर्ट्स में 77.97 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। तीनों स्ट्रीम ( साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स) में कुल 10 लाख 45 हजार 950 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। मधु भारती और कैलाश कुमार संयुक्त रूप से 463 अंक यानी की 92.6% प्रतिशत स्कोर करके टॉपर बने हैं।
Bihar Board Class 12th Result 2021 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया गया है। यदि किसी कारण से बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट नहीं खुलती है तो इन वेबसाइट पर भी रिजल्ट देखा जा सकता है। onlinebseb.in, sebssresult.com, bsebinteredu.in, bsebssresult.com/bseb, biharboardonline.com। इसके अलावा आर्ट्स स्ट्रीम के छात्र अपना रिजल्ट मोबाइल पर SMS के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं। रिजल्ट SMS पर प्राप्त करने के लिए छात्रों को BSEB12A लिखकर 56263 पर भेजना होगा। रोल नंबर के साथ आर्ट्स स्ट्रीम का कोड लगाएं
बता दें, इस साल बिहार बोर्ड ने फरवरी में 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की थी। तीनों संकायों, साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट एक साथ जारी कर दिया किया गया। बता दें, पिछले साल यानी 2020 में 3 से 13 फरवरी के बीच परीक्षाएं आयोजित हुई थीं और रिजल्ट 24 मार्च को जारी किया गया था। बोर्ड के अधिकारी शुरू से दावा कर रहे थे कि इस बार 2020 के मुकाबले जल्दी रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।