Tokyo Olympics: भारतीय नौकायन खिलाड़ी लाइटवेट डबलस्क्ल्स के रेपचेज राउंड में, हीट में पांचवें स्थान पर

भारतीय नौकायन खिलाड़ी अरविंद सिंह और अर्जुन लाल जाट टोक्यो ओलंपिक में मेंस लाइटवेट डबलस्कल्स स्पर्धा में अपनी हीट में पांचवें स्थान पर रहकर रेपचेज राउंड में पहुंच गए। दूसरी हीट में उतरी भारतीय जोड़ी ने छह टीमों की स्पर्धा में 6:40.33 का समय निकाला और सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सके।शीर्ष दो टीमें आयरलैंड (6:23.74) और चेक गणराज्य (6:28.10) सेमीफाइनल में पहुंची जबकि पोलैंड, उक्रेन, उरूग्वे और भारत ने रेपचेज में जगह बनाई। रेपचेज दौर में खिलाड़ियों को क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल या फाइनल में जगह बनाने का एक और मौका मिलता है।अर्जुन ने बोअर की भूमिका निभाई तो अरविंद स्ट्रोकर थे। दोनों 1500 मीटर तक पीछे चल रहे थे लेकिन आखिरी 500 मीटर में तेजी दिखाकर पांचवें स्थान पर रहे। इस वर्ग में दो खिलाड़ी एक नाव में होते हैं और दो दो चप्पू का इस्तेमाल करते हैं। हर पुरुष प्रतिभागी का अधिकतम वजन 72.5 किलो और औसत वजन 70 किलो होना चाहिये। महिला वर्ग में अधिकतम वजन 59 किलो और औसत 57 किलो होता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com