Tokyo Olympics 2020: ओलंपिक खेल गांव में कोविड के चार नए मामले सामने आए, दो एथलीट भी कोरोना पॉजिटिव

ओलंपिक खेल गांव में रह रहे दो खिलाड़ियों सहित कुल चार निवासी उन सात लोगों में शामिल हैं जिनका मंगलवार को कोविड-19 के लिए किया गया टेस्ट पॉजिटिव आया है। इसके साथ ही खेलों से जुड़े कोविड के मामलों की कुल संख्या 155 हो गयी है। इसमें 20 मामले खेल गांव से हैं। खेल गांव में पाये गये चार नए मामलों में दो खेलों से संबंधित व्यक्ति हैं। सोमवार को नीदरलैंड के टेनिस खिलाड़ी जीन जूलियन रोजर को वायरस से संक्रमित होने के कारण प्रतियोगिता से हटना पड़ा था। अभी तक जिन देशों के खिलाड़ी टोक्यो पहुंचने के बाद संक्रमित पाए गए,  उनमें चेक गणराज्य, अमेरिका, चिली, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड शामिल हैं। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com