Tokyo Olympics 2020: सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई ने पिज्जा भिजवाने के लिए डोमिनोज इंडिया को कहा शुक्रिया, शेयर की तस्वीर

टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत को एकमात्र मेडल दिलाने वाली वेटलिफ्टर मीराबाई चानू भारत वापस लौट आई हैं। टोक्यो ओलंपिक के दूसरे दिन भारत की स्टार महिला रेसलर चानू ने भारत को वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जिताया। उन्होंने 21 साल बाद भारत की तरफ से वेटलिफ्टिंग में मेडल जीता। उन्होंने 49 किग्रा वर्ग में सिल्वर मेडल जीता। उनके जीतने के बाद रेस्टोरेंट चेन डोमिनोज ने लाइफटाइम उन्हें फ्री पिज्जा देने का ऐलान किया था।उन्होंने ट्वीट कर दो तस्वीरें पोस्ट की। इसमें डोमिनोज वाले उन्हें और उनके परिवार को पिज्जा दे रहे हैं।  मीराबाई ने ट्वीट कर कहा,’ बेहतरीन टेस्टी पिज्जा भेजने और हमारे साथ जश्न मनाने के लिए डोमिनोज इंडिया आपका शुक्रिया। मैं और मेरा परिवार डोमिनोड पिज्जा के इस कदम के लिए सराहना करते हैं। मैं हमारी दोस्ती को लेकर आगे देख रही हूं।’मीराबाई ने हाल में एक इंटरव्यू में कहा था कि वह पिज्जा खाना चाहती हैं क्योंकि बहुत लंबे समय से वह पिज्जा नहीं खाई है। स्टार वेटलिफ्टर की इस बात को ध्यान में रखते हुए डॉमिनोज इंडिया ने चानू को उम्रभर फ्री में पिज्जा देने की घोषणा की।मीराबाई चानू को सोमवार को मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने एएसपी बनाया है। इसके साथ ही राज्य सरकार उन्हें एक करोड़ रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है। मणिपुर के सीएम  बीरेन सिंह ने कहा कि 49 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल जीतने वाली इस ओलिंपियन के पास अब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (खेल) का पद होगा। उन्होंने कहा कि मणिपुर सरकार ने जल्द ही राज्य में वर्ल्ड लेवल की   वेटलिफ्टिंग एकेडमी स्थापित करने का फैसला किया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com