Tokyo Olympics 2020: जानिए नोवाक जोकोविच ने गोल्डन स्लैम पूरा करने को लेकर क्या कहा

सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को पता है कि उनके पास ‘गोल्डन स्लैम’ पूरा करने वाला पहला खिलाड़ी बनने का मौका है लेकिन वर्ल्ड रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज इस खिलाड़ी का ध्यान एक बार में एक ही मुकाबले पर है। गोल्डन स्लैम का मतलब एक ही वर्ष में चारों ग्रैंडस्लैम और ओलंपिक सिंगल्स का स्वर्ण जीतना होता है। जोकोविच वह इस साल ऑस्ट्रेलिया ओपन, फ्रेंच ओपन और विम्बलडन जीत चुके हैं जबकि यूएस ओपन का आयोजन होना बाकी है।
    
जोकोविच अगर यह उपलब्धि हासिल करने में सफल रहे तो वह रोजर फेडरर और राफेल नडाल जैसे सर्वकालिक दिग्गजों को पीछे छोड़ सकते हैं। जोकोविच ने यहां कहा, ‘मैं किसी बहस (महान खिलाड़ी बनने के मामले में) में नहीं पड़ना चाहता हूं। मैं नहीं चाहता हूं कि किसी से मेरी तुलना की जाए। इस संभावित ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए अभी बहुत लंबा सफर तय करना बाकी है। मुझे पता है कि अभी बहुत सारे मुकाबले हैं। मुझे पता है कि इतिहास रचने का मौका है। इससे मुझे अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है। मैंने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है। मैं हालांकि चाहता हूं कि आप इतिहास के बारे में तभी बात करे जब सब कुछ ठीक से हो।’ उन्होंने कहा कि अभी मेरा ध्यान सिर्फ अगली चुनौती पर है।

टेनिस इतिहास में गोल्डन स्लैम पूरा करने में सिर्फ स्टेफी ग्राफ (1988) सफल रहीं है।  जोकोविच ने कहा, ‘मैं स्टेफी के संपर्क में नहीं हूं, लेकिन अगर आप उससे बात करवा सकते हैं, तो मुझे यह पूछने में खुशी होगी कि उसने यह कैसे किया।’ जोकोविच ने कहा कि उन्होंने स्टेफी के पति आंद्रे अगासी के साथ कुछ समय के लिए काम किया था। उन्होंने कहा किजब मैं उसके (गोल्डन स्लैम) बारे में सोचता था तो मुझे लगता था कि यह असंभव जैसा है। लेकिन मेरे पास इसे करने का एक मौका है। बेशक यह मेरे लक्ष्यों और सपनों में से एक है। जोकोविच टोक्यो में अपने अभियान की शुरुआत 139वीं रैंकिंग वाले बोलिविया के हुजो डेलियेन के खिलाफ करेंगे। मेंस ग्रुप में रोजर फेडरर, राफेल नडाल, डोमिनिक थीम, मातेओ बेरेतिनी और डेनिस शापोवालोव नहीं खेल रहे हैं  जिससे जोकोविच की राह थोड़ी आसान हो सकती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com