टोकियो में होने वाले ओलंपिक को लेकर मेरठ में काफी उत्साह है, जिसके चलते शनिवार को होने वाले मैच को लेकर सौरभ चौधरी के गांव कलीना में उसके परिजनों को लोग बधाई देने के लिए पहुंच रहे हैं जबकि सौरभ के माता-पिता पूजा अर्चना कर बेटे के पदक जीत कर देश का गौरव बढ़ाने की कामना कर रहे हैं।
शनिवार को ओलम्पिक में सुबह 09:30 बजे से पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन में अभिषेक वर्मा और सौरभ चौधरी भाग ले रहे हैं। जबकि उनका फाइनल मुकाबला दोपहर 12 बजे से होगा। जिसे लेकर सौरभ के गांव कलीना में लोगों ने शनिवार को खेती बाड़ी का व मवेशियों के लिए चारा अल सुबह ही लेकर आ गए हैं। ग्रामीणों में सौरभ के खेल को देखने को लेकर पूरा उत्साह है। जिसके चलते सभी काम निपटा कर गांव के लोग टीवी देखेंगे। इसके अलावा जहां लोग शौरभ के घर पहुंच कर शौरभ के पदक जीतकर देश व गांव का नाम रौशन करने की कामना कर रहे हैं, वहीं सौरभ के पिता जगमोहन, माता बृजेश देवी सुबह से ही पूजा अर्चना कर बेटे के पदक जीतकर देश का मान बढ़ाने की कामना कर रही हैं।