नई दिल्ली- SSC की तैयारी करने वाले युवाओं को SSC की इस वैकेंसी का जानें कितने दिनों से इंतजार था.जो अब आपके समक्ष है. स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (Staff Selection Commission) ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर और हिंदी प्रध्यापक पद के लिए विज्ञापन जारी किया है. इन सभी पदों पर भती के लिए ली जाने वाली परीक्षा 15 जून 2017 को आयोजित की जाएगी. भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उमीदवार इन पदों के लिए 5 मई, 2017 शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद आपका आवेदन मान्य नहीं होगा.
शैक्षणिक योग्यता-
इन पदों पर भर्ती के लिए उचित शैक्षणिक योग्यता यह है की आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. हिंदी से अंग्रेजी में ट्रांसलेशन में डिप्लोमा करने वाले कैडिडेट भी उपर्युक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा-
इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र 1 जनवरी 2017 को 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया-
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा (पेपर 1 और 2) में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन करने की प्रक्रिया –
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (Staff Selection Commission) के जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर और हिंदी प्रध्यापक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssconline.nic.in पर 5 मई 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अधिक जानकारी के लिए लिंक पर जाएं -ssconline.nic.in