Shivpuri Crime News: शिवपुरी जिले में अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत सतनबाड़ा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। सतनबाड़ा पुलिस ने गत दिवस खूबत घाटी से सड़क किनारे फंसे ट्रॉले के खुफिया केबिन से अवैध रूप से ले जाई जा रही 136 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस ने ट्रॉला और अवैध शराब को जब्त कर थाने में रखवाया है। ट्राला चालक और क्लीनर भाग गए। पुलिस ने शराब और ट्राला जब्त कर अज्ञात लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुना की ओर से ग्वालियर की ओर से जा रहा ट्रॉला क्रमांक एनएल 01- ए- 5527 गत दिवस सुबह खुबत घाटी में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जाकर फंस गया। खुबत घाटी में हुई दुर्घटना की सूचना पर सतनबाड़ा थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी जब घटना की जांच पड़ताल कर रहे थे तभी उन्हें शराब की बदबू का एहसास हुआ। जब उन्होंने बारीकी से ट्रॉला को चेक किया और ट्रॉला के खुफिया केबिन का पता चला। जिसमें अवैध शराब की पेटी भरी हुई थी। जब शराब की पेटियों को बाहर निकलवाया तो केबिन से 136 शराब की पेटी बरामद हुई। जबकि ट्रक चालक मौके पर नहीं मिले। पुलिस ने 25.90 लाख रुपये का मसरूका बनाकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया।