September- जानिए इस महीने किन-किन तारीखों को बंद रहेंगे बैंक

Bank Holiday Monday 29th May | PayPacket

 

सितंबर 2020 में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। सितंबर में बैंकों की बहुत ज्यादा छुट्टियां नहीं पड़ रही हैं। आइए जानते हैं कि सितंबर महीने में किन-किन तारीखों को बैंकों की छुट्टी रहने वाली है। सितंबर माह में प्रत्येक रविवार के अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों का सार्वजनिक अवकाश रहेगा। आरबीआई ने साल 2015 में इस तरह की घोषणा की थी।

कुछ क्षेत्रीय त्योहार भी पड़ रहे हैं। इन त्योहारों पर देश के कुछ राज्यों में बैंकों की छुट्टियां होंगी। यहां बता दें कि क्षेत्रीय अवकाश संबंधित राज्य सरकारों द्वारा निर्धारित किये जाते हैं। सबसे पहले दो सितंबर, बुधवार को श्री नारायण गुरु जयंती मनाई जाएगी। इस दिन गंगटोक, कोच्चि और तिरुवनन्तपुरम में बैंकों की छुट्टी रहेगी। इसके बाद छह सितंबर को रविवार होने के चलते सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

सितंबर महीने का दूसरा शनिवार 12 तारीख को पड़ रहा है। इस दिन सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी। इसके बाद 13 सितंबर, रविवार को भी सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी। 17 सितंबर, गुरुवार को महालय अमावस्या के कारण अगरतला, कोलकाता और बेंगलुरु में बैंकों की छुट्टी रहेगी। इसके बाद 20 सितंबर को रविवार होने के कारण पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

21 तिसंबर को श्री नारायण गुरु समाधि दिवस है। इस दिन कोच्चि और तिरुवनन्तपुरम में बैंकों की छुट्टी रहेगी। इसके बाद 26 सितंबर को चौथा शनिवार और 27 सितंबर को रविवार होने के चलते सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी। इन छुट्टियों के दिन बैंकों के सभी नियमित कामकाज बंद रहेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com